28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shani Gochar 2023: बदल रही है शनि की चाल, हल्के में न लें साढ़े साती का अंतिम चरण

नव वर्ष 2023 में Shani Gochar 2023 कई राशियों के बुरे दिन को पीछे छोड़ देगी, उनकी परेशानियां दूर होंगी और अच्छे दिन लाएगी। इसमें सबसे अधिक लाभ धनु राशि के जातकों को होने वाला है, क्योंकि धनु राशि पर शनि की साढ़े साती खत्म होने (shani ki sadhe sati) वाली है।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Jan 01, 2023

shani_rashi_parivartan.jpg

शनि का राशि परिवर्तन 2023

भोपाल. साल के पहले महीने में महज एक पखवाड़े बाद शनि की चाल (Shani Gochar 2023) कुछ राशियों का भाग्योदय कराएगी। 17 जनवरी 2023 को शनि का राशि परिवर्तन (Shani Gochar 2023) हो रहा है. इस दिन शनि अपनी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के भाग्य की गति और दिशा बदल देगी। आइये जानते हैं शनि से किसको मिलेगी राहत।

ग्रह नक्षत्र ज्योतिष शोध संस्थान प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय का कहना है कि नव वर्ष 2023 में 17 जनवरी से 2 राशियों को शनिदेव की ढैया से मुक्ति मिलेगी और एक राशि को साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी, अभी उस पर शनि साढ़े साती का तीसरा चरण (shani ki sade sati ka teesra charan) चल रहा है । ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस चरण को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

आचार्य आशुतोष वार्ष्णेय का कहना है कि मिथुन और तुला राशि के जातक लंबे समय से शनि की ढैया से परेशान थे। नव वर्ष 2023 में शनि का गोचर मिथुन और तुला राशि वालों को सफलता दिलाएगा और परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा। क्योंकि मिथुन और तुला राशि वाले जातक 2023 में 17 जनवरी से शनि की ढैया से मुक्त हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः 2023 में इन राशियों पर शनि की साढ़े साती, ये हैं दुष्प्रभाव कम करने के उपाय

इस राशि से खत्म हो रही साढ़े सातीः ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के मुताबिक धनु राशि से 17 जनवरी को शनि साढ़े साती (dhanu rashi sade sati) खत्म हो रही है। इससे इस साल धनु राशि वालों को कई शुभ समाचार मिल सकते हैं। इससे धनु राशि वालों को करियर में तरक्की होगी और जीवन में खुशियां आएंगी। सेहत संबंधी परेशानियां भी दूर हो जाएंगे, यानी इन राशियों के अच्छे दिन आ जाएंगे।


अस्त चरण में यह खतराः शनि साढ़े साती के आखिरी चरण में भी जातक को काफी सावधान रहने की जरूरत है, इस चरण में भी गलतफहमी और आर्थिक दबाव की स्थिति बनी रहेगी। अचानक खर्च में हुई बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने की जरूरत है। अचानक आर्थिक हानि या चोरी की आशंका बनी रहती है। नकारात्मक सोच को खुद पर हावी न होने दें। पढ़ाई लिखाई पर नकारात्मक असर आ सकता है। अधिक परिश्रम की जरूरत पड़ेगी। गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। मांसाहार और मदिरापान से दूर रहकर शनि को प्रसन्न रखने में भलाई है। समझदारी से काम लेकर आप परेशानियों से पार पा सकते हैं।

Story Loader