20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastu Tips: नए घर में प्रवेश करते ही दिख जाए छिपकली तो डरकर चीखें नहीं, खुशी से उछल जाएं, क्योंकि…

Vastu Tips: Dont be afraid to see Lizard it is very auspicious for you: अगर आप भी अपने घर में छिपकली देखकर मुंह बना लेती है या फिर डरकर चीखने, भागने लगती हैं, तो अब अपनी इन आदतों को बदलने की कोशिश कीजिए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 19, 2023

seeing_lizard_at_home_is_auspicious_for_you.jpg

Vastu Tips: Dont be afraid to see Lizard it is very auspicious for you: अगर आप भी अपने घर में छिपकली देखकर मुंह बना लेती है या फिर डरकर चीखने, भागने लगती हैं, तो अब अपनी इन आदतों को बदलने की कोशिश कीजिए। दरअसल वास्तु शास्त्र में छिपकली को बेहद शुभ माना गया है। जो लोग यह बात जानते हैं, उनके घरों में वास्तु पूजा के दौरान छिपकली भी रखी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वास्तु शास्त्र कहता है कि जिस घर में छिपकली दिख जाए, उस घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें घर में छिपकली दिखने के ये संकेत...

- छिपकली का घर में होना शुभ माना जाता है।
- ऐसे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
- छिपकली को घर से बाहर भगा दीजिए। लेकिन कभी मारें नहीं।
- छिपकली यदि पूजा घर के आसपास दिखे तो बेहद शुभ होता है।
- यह संकेत है भगवान की कृपा बरसने वाली है।
- जल्द ही आपको धन लाभ होने वाला है।

- दीवाली के दिन रात में घर में छिपकली दिख जाए, तो यह भी बेहद शुभ माना जाता है।
- यह संकेत है कि जल्द ही मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होगा। यह स्थिति सालभर बनी रहेगी।
- इसी तरह नए घर में प्रवेश करते समय यदि छिपकली नजर आ जाए, तो यह घर में सुख-समृद्धि का इशारा है।
- इसका अर्थ यह भी है कि आपके पूर्वज खुश हैं, आशीर्वाद दे रहे हैं।
- घर में एक जगह पर एक साथ 3 छिपकली दिख जाएं, तो यह संकेत है कि आपको तगड़ा धन लाभ होगा।

ये भी पढ़ें: सूर्यास्त के समय न करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल, बीमारियों से रहेंगे हमेशा परेशान