6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Zodiac Astrology- अत्यधिक सोच विचार के चलते हमेशा उलझन में रहती हैं इन राशियों की लड़कियां व लड़के, जानें कैसे रहें इस समस्या से दूर?

कहीं आप या आपके अपने भी इसमें शामिल तो नहीं ?

3 min read
Google source verification
confuse zodiac

confuse zodiac

ज्योतिष की मदद से जहां किसी भी जातक से जुड़ी कई बातों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जैसे जातक का बॉडी स्ट्रेक्चर, उसका भाग्य, उसका धन, वाणी, विवाह स्तर आदि। वहीं इन सब के अलावा जातक का व्यक्तित्व भी काफी हद तक ज्योतिष के माध्यम से पहचाना जा सकता है।

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार व्यक्ति की राशि व कुंडली की मदद से किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व, विशेषता, पसंद-नापसंद, भविष्य, प्रेम, करियर, संबंध, धन, आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है। इन सबके अलावा एक खास चीज ये भी है कि हम सब की दिलचस्पी इस बात पर भी होती है कि आखिर हमारा जीवन में आ रहे विभिन्न दोस्तों या प्रेमी, प्रेमिकाओं के अलावा हमारे लाइफ पार्टनर का व्यक्तित्व कैसा होगा। इसके संबंध में भी राशि की मदद से काफी कुछ जाना जा सकता है।

दरअसल हमारे पास कई बार एक ऐसा दोस्त भी होता है जो हमेशा छोटी-छोटी बातों को लेकर भ्रमित (confused) रहता है। वहीं कई लड़कियों या लड़कों के जीवन में उनका प्रेमी या प्रेमिका भी इस भ्रमित स्थिति में रहती हैं।

जिसके चलते या तो उनका रिश्ता कई बार आगे नहीं बड़ पाता या उनका रिश्ता विवाह तक नहीं पहुंच पाता। ऐसे में अधिकांश लड़कियां या लड़के ऐसे लोगों को अपनी प्रेमिका या प्रेमी नहीं बनाना चाहते जो भ्रमित रहते हों। ऐसे में इन राशियों के माध्यम से आप अपने साथी को काफी हद तक पहचान सकते हैं।

जानकारों की मानें तो कई बार तो कोई कोर्स करने से लेकर बॉस से प्रमोशन मांगने तक लोगों में कंफ्यूजन का स्तर (confusion levels) काफी अधिक बना रहता है। ऐसे लोग हमेशा यही सोचते रहते हैं कि ऐसा उन्हें करना भी चाहिए या नहीं। वहीं इसकी दूसरी तरफ हम ऐसे लोगों की ज्यादातर समय मदद करते रहते हैं, लेकिन ऐसे में एक बात हर किसी को परेशान करती है कि ये लोग हमेशा भ्रमित क्यों रहते हैं? उनके भ्रमित व्यक्तित्व (confused personality) के कारण में (Astrology) ज्योतिष की भी भूमिका हो सकती है। इस संबंध में ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि ज्योतिष के अनुसार भी कुछ ऐसी राशियां (zodiac signs) हैं जो हमेशा कंफ्यूज या फिर भ्रमित बनी ही रहती हैं-

Must Read-इन राशि के लड़कों की सबसे ज्यादा दीवानी होती हैं लड़कियां

इन राशियों वाले हमेशा रहते हैं भ्रमित

- वृषभ राशि :
इस राशि के लोग हमेशा भ्रमित और चिंतित रहते हैं. निर्णय लेते समय इनमें आत्मविश्वास की कमी होती है और यही कारण है कि वे हमेशा हां और ना के बीच लटके रहते हैं. वे चाहते की वे सही निर्णय लें. इसी वजह से ये अक्सर लोगों से राय मांगते नजर आते हैं ताकि वे सही निर्णय ले सकें.

उपाय: खुद पर विश्वास करना सीखें।

- कर्क राशि :
अपने सुपरफास्ट दिमाग के चलते इस राशि के लोग अधिकतर निर्णय लेने में बहुत समय लगाते हैं. ये बहुत सोच विचार करने के बाद ही कोई निर्णय ले पाते हैं. इसलिए अगर आप इनके उलझन भरे व्यक्तित्व से परेशान हैं, तो आपको इसके लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए.

उपाय:ज्यादा सोच विचार की जगह, कार्य के हानि लाभ को विचार कर तुरंत निर्णय लेने की आदत डालें।

Must Read- Astrology : किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं इस नाम की लड़कियां, जानें इनकी खासियत

- वृश्चिक राशि :
स्कॉर्पियोस या फिर कहें वृश्चिक राशि के लोग बहुत ही बुद्धिमान होते हैं. लेकिन जीवन में जब बड़े निर्णय लेने की बात आती है, तो ये अक्सर भ्रमित नजर आते हैं. वे जानते हैं कि क्या गलत हो सकता है और इसलिए निर्णय लेने से पहले ये बहुत अधिक सोच विचार करते हैं.

उपाय: भ्रम से बाहर निकले और जहां पॉजीटिव दिखे वहां की ओर झूकें।

- तुला राशि :
तुला राशि वाले शांत और रचनाशील होते हैं. इस राशि के लोग बहुत मधुर व्यवहार वाले होते हैं जिनसे मिलना अधिकतर लोगों को पसंद होता है. कई बार लोग उनकी मधुर व्यवहार को हल्के में ले लेते हैं. यही कारण है कि तुला राशि के लोग हर किसी पर भरोसा नहीं करते है जो उनके संपर्क में आते हैं.

उपाय:खुद पर भरोसा करें और अपने हिसाब से विचार कर निर्णय लें।