14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज गुरु प्रदोष व्रत, जरूर कर लें ये जरूरी काम, हर इच्छा होगी पूरी, बरसेगी शिव की कृपा

Guru pradosh vrat 2023 on 1st June, try these remedies get everything: वहीं ज्योतिष शास्त्र में इस दिन के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों से न केवल धन-धान्य मिलेगा, बल्कि शत्रुओं पर विजय मिलेगी, घर में सुख-शांति आएगी, आपके मन की हर इच्छा पूरी होगी साथ ही आपकी सेहत भी हमेशा दुरुस्त रहेगी। पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है यह लेख शास्त्रों और लोक मान्यताओं पर आधारित है...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 31, 2023

pradosh_vrat_to_get_bless_of_lord_shiva.jpg

,,

Guru pradosh vrat 2023 on 1st June, try these remedies get everything: हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने में दो त्रयोदशी तिथि पड़ती है। इस त्रयोदशी तिथि पर व्रत करने का विधान माना गया है। यह व्रत प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। वहीं यह व्रत भगवान शिव को समर्पित व्रत माना जाता है। इस व्रत को करने से शिव जी की कृपा आप पर बरसने लगती है। हर कष्ट और हर पाप से मुक्ति मिलती है। समस्त पापों को, कष्टों को हरने वाला और वैभव तथा संपत्ति देने वाला यह व्रत आज 1 जून 2023 को देशभर में मनाया जा रहा है। गुरुवार होने के कारण यह व्रत गुरु प्रदोष व्रत कहलाता है। दरअसल हर माह की त्रयोदशी तिथि की शाम को प्रदोष काल कहा जाता है। इसीलिए यह प्रदोष व्रत कहलाया। वहीं इस दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में इस दिन के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों से न केवल धन-धान्य मिलेगा, बल्कि शत्रुओं पर विजय मिलेगी, घर में सुख-शांति आएगी, आपके मन की हर इच्छा पूरी होगी साथ ही आपकी सेहत भी हमेशा दुरुस्त रहेगी। पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है यह लेख शास्त्रों और लोक मान्यताओं पर आधारित है...

शत्रु भी बन जाएंगे दोस्त
यदि आप लंबे समय से शत्रुओं से परेशान हैं, तो गुरु प्रदोष व्रत के दिन किसी शिव मंदिर में जाकर शमी की पत्तियों को गंगाजल से धोकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। फिर वहीं पर बैठकर 'ऊं नम: शिवाय' का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से जल्द ही आपके शत्रु आपके दोस्त बन जाएंगे।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपाय
प्रदोष व्रत के दिन शाम को शिव मंदिर में जाएं। यहां भगवान को सूखा नारियल चढ़ाएं। फिर शिव जी से अपने अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करें। ऐसा करने से साल भर आप पर शिव जी की कृपा बनी रहेगी और आपकी सेहत दुरुस्त रहेगी।

शनि और राहु-केतु के अशुभ प्रभाव होंगे दूर
यदि आप शनि और राहु-केतु के अशुभ प्रभावों को झेल रहे हैं, तो गुरु प्रदोष व्रत वाले दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवजी को अघ्र्य दें। ऐसा करने से आपको इन ग्रहों के अशुभ फल मिलना बंद हो जाएंगे।

घर में आएगी सुख-शांति
गुरु प्रदोष व्रत के दिन शाम के समय शिव मंदिर में जाएं। यहां देसी घी का दीपक और एक तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें: Mercury Transit in Taurus: बुध और सूर्य का मिलन लव लाइफ के लिए शानदार, इन राशियों को मिलेगा सच्चा प्यार और पैसा भी