29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman Jayanti 2023 Ke Upay: महावीर जयंती पर जानें हनुमान जी को खुश करने के उपाय, निरोगी काया के साथ ही मिलेगा सफलता का आशीर्वाद

Hanuman Jayanti par Hanuman ji ko khush karne ke liye try kare ye upay: यानी हनुमानजी की कृपा से ही धन, विजय और आरोग्य मिल जाता है। 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हनुमान जी को खुश करने के उपायों के बारे में बताया गया है। माना जाता है कि इन उपायों को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के दुर्भाय को सौभाग्य में बदल देते हैं। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। यह लेख शास्त्रों और लोकमान्यताओं पर आधारित है।

4 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 01, 2023

hanuman_jayanti_hanuman_ji_ko_khush_karne_ke_upay.jpg

Hanuman Jayanti par Hanuman ji ko khush karne ke liye try kare ye upay: हिंदु धर्म में हनुमानजी को विशेष महत्व माना गया है। माना जाता है कि हनुमान जी के पूजा-अर्चना, मंत्र-पाठ करने से व्यक्ति के जीवन के संकट टल जाते हैं, मुश्किलें आसान हो जाती है। परेशानियां दूर हो जाती है। कई रोगों से व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती है। सेहत बनी रहतीहै। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीराम की आज्ञा का पालन करते हुए आज भी हनुमान जी अपने भक्तों की रक्षा और उनका कल्याण करने के लिए पृथ्वी लोक पर वास करते हैं। यानी हनुमानजी की कृपा से ही धन, विजय और आरोग्य मिल जाता है। 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हनुमान जी को खुश करने के उपायों के बारे में बताया गया है। माना जाता है कि इन उपायों को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के दुर्भाय को सौभाग्य में बदल देते हैं। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। यह लेख शास्त्रों और लोकमान्यताओं पर आधारित है।

इस उपाय से हनुमान जी देंगे निरोगी काया
धार्मिक मान्यता के मुताबिक भगवान हनुमान शक्ति, शांति, बुद्धि और भक्ति के देवता माने गए हैं। माना जाता है कि उनके आशीर्वाद से व्यक्ति को मेहनत करने के लिए समुचित शक्ति मिलती है। उनकी पूजा से निरोगी काया का आशीर्वाद मिलता है। माना जाता है कि यदि हनुमानजी प्रसन्न हों तो, शनि देव भी प्रसन्न हो जाते हैं। इसीलिए लोग शनि देव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं।

कष्ट दूर करने के उपाय
एक उपाय के अनुसार, हर मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को बनारसी पान चढ़ाएं। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहती है। हर मंगलवार और शनिवार को किसी भी हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल, प्रसाद अर्पित करें। साथ ही सुंदरकांड का पाठ या हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार-शनिवार को हनुमानजी का विधिवत पूजन करने से सभी प्रकार के कष्ट और क्लेश नष्ट हो जाते हैं।

सफलता की प्राप्ति के उपाय
रात में हनुमानजी को विशेष तौर पर फल का भोग चढ़ाना बहुत ही शुभ होता है। माना जाता है कि बजरंग बली को केला, अनार या आम बहुत ही पसंद है, उन्हें मीठे फल और नैवेद्य का भोग लगाने से जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं और सफलता मिलने लगती है। ध्यान रखें कि जब भी हनुमानजी को जो भी नैवेद्य अर्पित करें तो अपनी सामथ्र्य के अनुसार उसमें गाय का शुद्ध घी या घी से बने पकवान जरूर शामिल करें। यह प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करें।

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए उपाय
पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। दीया जलाकर उसमें काले उड़द के 3 दाने जरूर डालें। यह उपाय लगातार मंगलवार और शनिवार शाम के समय करना चाहिए। इससे आपके सभी कार्य जल्द ही बनने लगेंगे। सिंदूर और चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमान जी को लाल लंगोट अर्पित करने से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। इसके अलावा बंदरों को चना खिलाने से भी हनुमानजी जल्द ही प्रसन्न होते हैं।

बीमारी से मुक्ति के उपाय
हनुमानजी के शुभ आशीर्वाद से व्यक्तिको गंभीर रोगों से मुक्ति मिल जाती है। इसकेलिए सिंदूर लगे हनुमान जी की मूर्ति का सिंदूर लेकर सीता माता के चरणों में लगाना चाहिए। फिर माता सीता से मनोकामना माननी चाहिए, ज्योतिष के मुताबिक हनुमानजी की कृपा से जो लोग किसी रोग से पीडि़त होते हैं, उन्हें उससे मुक्ति मिल जाती है।

कुंडली के अशुभ प्रभाव कम करने के उपाय
कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करने से जिंदगी के संकट कट जाते हैं और सुख-समृद्धि आती है। इससे कुंडली में मंगल एवं शनि के अशुभ प्रभाव भी दूर हो जाते हैं। पीपल के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि और मंगल दोनों ग्रहों के दोष दूर होते हैं।

धन और समृद्धि के लिए उपाय
एक उपाय के मुताबिक, हर रोज रात को सोने से पहले हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से धन संबंधी परेशानी दूर हो जाएगी। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, आर्थिक परेशानियों से बाहर निकलने के लिए रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करना चाहिए या रोजाना इनके दोहे का पाठ करना चाहिए। प्रतिदिन हनुमानजी को धूप-अगरबत्ती और फूल चढ़ाते हुए पूजा करनी चाहिए।

विरोधियों को शांत करने के उपाय
यदि आपके विरोधी प्रतिद्वंद्वियों ने आपका जीवन मुश्किल बना दिया है तो, हनुमानजी का चित्र घर में पवित्र स्थान पर ऐसे लगाएं कि हनुमान जी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए हों। यह उपाय आपके विरोधियों को शांत करेगा। साथ ही आपके धन में वृद्धि करेगा। इसके साथ ही सामथ्र्य अनुसार किसी विशेष पर्व या तिथि पर हनुमानजी का विशेष शृंगार करना चाहिए।

मनोकामनाएं पूरी करने के लिए करें ये उपाय
मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष विधान माना गया है। वैसे तो हर दिन हनुमानजी की पूजा के लिए अत्यंत शुभ है, लेकिन सप्ताह के इन दोनों दिन ही 11 पीपल के पत्ते लेकर साफ जल से धोने के बाद पत्तों पर चंदन से या कुमकुम से श्रीराम का नाम लिखकर, हनुमानजी मंदिर में इन पत्तों को चढ़ाना चाहिए। ज्योतिष के मुताबिक ऐसा करने से आपके जीवन के सभी दुख-परेशानियां दूर हो सकती हैं। प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को सिंदूर और चमेली का तेल हनुमानजी को अर्पित करने से सभी हनुमान जी सारी इच्छाएं पूर्ण करते हैं।

ये भी पढ़ें: Built Dangerous Trigrahi Yoga: बन गया है खतरनाक त्रिग्रही योग, इन राशियों के जीवन में बढ़ाएगा मुश्किलें, रहना होगा सतर्क