24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hindu Rituals: किसी के अंतिम दर्शन के लिए क्यों पहनकर जाते हैं सफेद कपड़े?

Hindu Rituals: अक्सर आपने देखा होगा की किसी व्यक्ति की मौत की जानकारी पर लोग अंतिम दर्शन या सांत्वना बंधाने के लिए जाते हैं तो वो सफेद कपड़े पहने रहते हैं, क्या आपके मन में कभी खयाल आया कि इस समय काले कपड़े क्यों नहीं पहनते तो इसका जवाब योगी सद्गुरु ने दिया है आइये जानते हैं एक-एक कर वजह...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jul 13, 2023

death.jpg

योगी सद्गुरु कहते हैं किसी की मौत के बाद अंतिम दर्शन में जाते समय काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

white_clothe_1.jpg

अगर किसी की मृत्यु के बाद अंतिम दर्शन या श्रद्धांजलि देने के लिए जा रहे हैं तो सफेद कपड़े पहनने चाहिए।

woman_in_black_1.jpg

योगी सद्गुरु के अनुसार काला रंग ऊर्जा का अवशोषक होता है, यानी की काले रंग का कपड़ा आसपास की हर तरह की ऊर्जा को सोख लेगा, चाहे वह नकारात्मक ऊर्जा ही क्यों न हो। और कोई भी अपने साथ नकारात्मक ऊर्जा नहीं लाना चाहेगा।

antim_sanskar.jpg

योगी सद्गुरु कहते हैं जो मर गया हम उसका आदर करना चाहिए, लेकिन जो जीवित हैं, उन्हें जीवित रहना चाहिए और नकारात्मक ऊर्जा का अवशोषण कर अधमरा नहीं बनना चाहिए।

white_clothe_2.jpg

अगर किसी नकारात्मक ऊर्जा को नहीं सोखना चाहते तो किसी को श्रद्धांजलि देने जाते समय या कहें अंतिम दर्शन के समय जाते वक्त सफेद कपड़े पहनकर जाना चाहिए।

woman_in_black_2.jpg

जहां से अच्छी ऊर्जा का अवशोषण करना चाहते हैं, वहां काले कपड़े पहनकर जाना चाहिए।

white_clothe_3.jpg

और जहां ऊर्जा को रिफ्लेक्ट करना चाहते हैं, वहां भी सफेद कपड़े पहनना चाहिए।