26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतर जातीय विवाह या इंटर कास्ट मैरिज में आ रही हैं समस्याएं तो अभी करें ये उपाय

कई मामले सामने आते हैं जिनमें लड़का-लड़की एक दूसरे से प्यार तो कर बैंठते हैं। लेकिन शादी की बात आती है, तो उनकी शादी में कई रूकावटें आती हैं

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Sep 21, 2017

inter-caste marriages

कहते हैं कि प्यार कोई धर्म या जाति नहीं देखता। प्यार तो एक ऐसा एहसास जो किसी भी इंसान को किसी के लिए भी हो सकता है। अक्सर ऐसे कई केस आते हैं जिनमें लड़का-लड़की एक दूसरे से प्यार तो कर बैंठते हैं। लेकिन जब उनकी शादी की बात आती है, तो उनकी शादी में कई रूकावटें सिर्फ इसलिए आती हैं क्योंकि दोनों प्रेमी जोड़ो की कास्ट यानि जाति अलग-अलग होती है। ऐसे में कई प्रेमी जोड़ो की शादी सिर्फ इसी वजह से नहीं हो पाती।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान है कि आपका पार्टनर किसी और कास्ट का है, तो चिंता छोड़ दीजिए। ऐसे कई सारे उपाय हैं जिनके करने से इंटर-कास्ट मैरिज में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। ये उपाय कुछ ऐसे संयोग बनाते है जिनसे आपके परिवार वाले आपकी शादी के लिए तैयार हो जाते है और जब आपके परिवार वाले शादी के लिए मान जाते है तो समाज भी कुछ नहीं कहता। इसलिए आप इन्हें जरुर ट्राय करें।

अंतर जातीय विवाह करने के लिए सबसे जरूरी है कि सबसे जरूरी यही होता है कि आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के परिजनों को राजी करें या उन्हें अपने पक्ष में करें और ऐसा करने के लिए आप चंदन पाउडर, गंगाजल, 1 सफ़ेद कपड़ा और 1 नारियल का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप ''ॐ ऐम चंडिकाये विद्महे त्रिपुराय धीमहि तन्नो गौरी प्रचोदयात क्लिं ” मंत्र का जाप करें। इसकी विधि और अन्य उपायों के बारे में जानने के लिए आपको किसी ज्योतिषी की मदद की आवश्यकता होगी।

ज्योतिषी 'बाबा अजमेर वाले'

Mb no.-9748503900

बता दें कि जब दो लोग जो एक धर्म के तो हों लेकिन उनकी जाति अलग हों, शादी करते हैं तो इसे अंतर-जातिया विवाह कहा जाता है। आजकल अंतरजातीय विवाह या इंटरकास्ट मैरिज का प्रचलन बढ़ रहा है क्यूंकि ज्यादा से ज्यादा युवा महिला और पुरुष जाति के बंधनों से परे अपनी व्यक्तिगत पसंद से शादी करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें

image