24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर घर पर है कान्हा जी की मूर्ति तो यह काम जरूर करें

हर दिन कान्हा जी की मूर्ति के साथ ऐसा करने से भगवान जी खुश हो जाते हैं, जिससे आप पर हमेशा हमेशा कृपा बनी रहती है।

2 min read
Google source verification
Lord krishna

भगवान श्रीकृष्ण का बालस्वरूप की मूर्ति यानी कान्हा जी की मूर्ति अक्सर कई घरों में होती है। कान्हा जी या लड्डू गोपाल के नाम से पुकारे जाने वाली इस मूर्ति को अगर रोज स्नान कराया जाए तो इसका अनेक फल मिलता है। लड्डू गोपाल जी की पूजा के लिए वामन पुराण में एक खास विधि के बारे में बताया गया है। अगर इस विधि के अनुसार लड्डू गोपाल को रोज स्नान कराया जाए तो उसका बेहद अच्छा फल मिलता है।

Lord krishna

ऐसा करने से कृष्ण भगवान आपके घर पर कृपा बनाए रखते हैं। सबसे पहले लड्डू गोपाल जी को स्नान कराने के लिए सफेद सरसों या फिर तिल को घी में मिलाकर उससे उन्हें स्नान कराना चाहिए।

Lord krishna

स्नान के बाद साफ कपड़े से लड्डू गोपाल को अच्छी तरह से सुखाएं। फिर उनको अच्छे से वस्त्र पहनाएं और उनका श्रृंगार करें। पूजा की शुरुआत लड्डू गोपाल के पैरों से करें। पैरों से शुरू करते हुए सिर तक उनपर फूल चढ़ाएं।

Lord krishna

उसके बाद लड्डू गोपाल को भोग लगाएं और फिर दीपक जलाएं। दीपक घी का होना चाहिए। पूजा के बाद थोड़ा-सा घी दान भी करें।

Lord krishna

पूजा करते समय कई तरह की धूप बत्तियों का इस्तेमाल करें इससे भगवान खुश होते हैं।