
भगवान श्रीकृष्ण का बालस्वरूप की मूर्ति यानी कान्हा जी की मूर्ति अक्सर कई घरों में होती है। कान्हा जी या लड्डू गोपाल के नाम से पुकारे जाने वाली इस मूर्ति को अगर रोज स्नान कराया जाए तो इसका अनेक फल मिलता है। लड्डू गोपाल जी की पूजा के लिए वामन पुराण में एक खास विधि के बारे में बताया गया है। अगर इस विधि के अनुसार लड्डू गोपाल को रोज स्नान कराया जाए तो उसका बेहद अच्छा फल मिलता है।

ऐसा करने से कृष्ण भगवान आपके घर पर कृपा बनाए रखते हैं। सबसे पहले लड्डू गोपाल जी को स्नान कराने के लिए सफेद सरसों या फिर तिल को घी में मिलाकर उससे उन्हें स्नान कराना चाहिए।

स्नान के बाद साफ कपड़े से लड्डू गोपाल को अच्छी तरह से सुखाएं। फिर उनको अच्छे से वस्त्र पहनाएं और उनका श्रृंगार करें। पूजा की शुरुआत लड्डू गोपाल के पैरों से करें। पैरों से शुरू करते हुए सिर तक उनपर फूल चढ़ाएं।

उसके बाद लड्डू गोपाल को भोग लगाएं और फिर दीपक जलाएं। दीपक घी का होना चाहिए। पूजा के बाद थोड़ा-सा घी दान भी करें।

पूजा करते समय कई तरह की धूप बत्तियों का इस्तेमाल करें इससे भगवान खुश होते हैं।