22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन नाम की लड़कियों से शादी करते ही लड़कों के खुल जाते हैं भाग, जानें क्या है मान्यता

आज यहां हम कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बात करेंगे जिनसें शुरू होने वाले नाम की लड़कियां किस्मत वाली मानी जाती हैं।

2 min read
Google source verification
Name Astrology, astrology, lucky names, hindu names, hindu girls names, hindu boys names,

इन नाम की लड़कियों से शादी करते ही लड़कों के खुल जाते हैं भाग, जानें क्या है मान्यता

Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र अनुसार नाम का असर लोगों के व्यक्तित्व पर पड़ता है। नाम से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। कई लोगों का नाम उनकी जन्म राशि के अनुसार रखा गया होता है तो कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनका नाम बिना कुंडली देखे रख दिया जाता है। ज्योतिष की मानें तो राशि आधारित नाम अधिक प्रभावी होते हैं। आज यहां हम कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बात करेंगे जिनसें शुरू होने वाले नाम की लड़कियां किस्मत वाली मानी जाती हैं। कहते हैं जिन लड़कों की इनसें शादी होती है उनकी किस्मत चमक जाती है।

A अक्षर के नाम वाली लड़कियां: जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत वाली मानी जाती हैं। कहते हैं ये अपने पति के लिए भाग्यशाली होती हैं। इनसें शादी करके इनके पति की किस्मत में चार चांद लग जाते हैं। इनकी तेज किस्मत का लाभ इनके पति को भी खूब मिलता है। ये अपने पति के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहती हैं। उनकी हर खुशी का खास ख्याल रखती हैं।

L अक्षर के नाम वाली लड़कियां: जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत की काफी धनी मानी जाती हैं। ये अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहती हैं। ये कोई भी काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करती हैं। पति के लिए भाग्यशाली होती हैं। इनसें शादी करके इनके पति की किस्मत चमक जाती हैं और उन्हें करियर में अच्छी तरक्की मिलने लगती है।

P अक्षर के नाम वाली लड़कियां: जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो बेहद बुद्धिमान और इमोशनल होती हैं। अपने स्वभाव से किसी का भी दिल जीत लेती हैं। अपने पति के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं। जिस घर में शादी करती हैं वहां धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती।
यह भी पढ़ें: अगस्त महीना इन राशियों के लिए लेकर आया है खुशियों की सौगात, बनेगा हर काम!