महिलाएं क्यों नहीं करती माता धूमावती की पूजा, ये है कथा
भोपालPublished: May 28, 2023 01:33:36 pm
मां धूमावती के प्राकट्य की कथाएं अनूठी हैं। इन्हें आदिशक्ति पार्वती की सातवीं महाविद्या माना जाता है और इनका प्राकट्य दिवस ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी को मनाया जाता है। मान्यता है कि ये सभी दुखों का नाश करने वाली और सभी मनोकामना पूरी करने वाली हैं लेकिन महिलाएं माता धूमावती की पूजा नहीं करतीं..आइये जानते हैं इसके पीछे की कहानी...


मां धूमावती जयंती पर जानिए महिलाएं क्यों नहीं करतीं पूजा
मां धूमावती के प्राकट्य की कथा
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार एक बार माता पार्वती को भूख लगी। लेकिन कैलाश पर भोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस पर वो भगवान भोलेनाथ के पास पहुंचीं, उस वक्त आदिदेव महादेव समाधि की अवस्था में थे। माता पार्वती ने काफी गुहार लगाई, लेकिन उनका ध्यान नहीं टूटा और माता की भूख शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। भूख से व्याकुल माता पार्वती ने महादेव को ही निगल लिया।