Mahakal Temple Tradition: क्यों बंद कर दी गई महाकाल की भात पूजा, कौन कराता था यह अनुष्ठान
भोपालPublished: May 30, 2023 01:23:40 pm
भारत के मंदिरों में तरह-तरह की प्रथाएं होती हैं, जिनमें समय-समय पर बदलाव भी होता है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल मंदिर की भी एक परंपरा (Mahakal Temple Tradition) 20 साल पहले बंद कर दी गई, यह परंपरा थी महाकाल के भातपूजा की परंपरा (Bhat Puja Ki Parampara)... आइये जानते हैं क्यों बंद हुई यह प्रथा...


महाकाल मंदिर में भात पूजा की परंपरा
कभी मंगलनाथ की तर्ज पर बाबा महाकाल की भी भात पूजा (Mahakal bhat puja ritual ) होती थी। इस दौरान करीब 45 किलो चावल से बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर पूजा-पाठ की जाती थी। उस समय के पुजारी-पुरोहित बाबा का चावल से ऐसे ही श्रृंगार करते, जैसे वर्तमान में भांग से श्रृंगार किया जाता है।