मेष राशि: इस राशि वालों के लिए मंगल का गोचर शुभ साबित होगा। खासतौर से करियर में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। साझेदारी के काम में अच्छा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे। नौकरी में भी अच्छे परिणाम प्राप्त होते दिखाई दे रहे हैं। कार्यस्थल पर आपके काम की जमकर तारीफ होगी। लव लाइफ के लिए भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं।
मिथुन राशि: इस राशि वालों के लिए ये गोचर शुभ साबित होगा। नौकरी में अच्छा लाभ प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं। आमदनी में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी छवि मजबूत होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। पदोन्नति मिलने के प्रबल आसार दिख रहे हैं।
सिंह राशि: नौकरी और बिजनेस दोनों में अपार सफलता प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये अवधि काफी शुभ साबित होगी। आमदनी बढ़ने के योग हैं। एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। समाज में आपकी छवि बेहतर होगी।
तुला राशि: पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ प्राप्त होता दिखाई दे रहा है। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे। करियर के लिहाज से तो समय अच्छा है लेकिन प्रेम संबंधों में परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।इन 4 राशियों के लोग दोस्तों की खूब करते हैं मदद, नहीं देख पाते किसी का दुख