
Mangal Grah Gochar 2022: 17 मई को ग्रहों के सेनापति मंगल देव करेंगे मीन राशि में गोचर, जानें किन 4 राशि के लोगों पर पड़ने वाला है ये भारी
Mars Transit 2022 Effect: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर पड़ता है। इस साल मंगल ग्रह का गोचर 17 मई को मंगलवार के दिन सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर कुंभ से मीन राशि में होगा। फिर 27 जून तक मंगल देव इसी राशि में रहेंगे। वहीं ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को जातक की कुंडली में वीरता, भूमि, ऊर्जा, साहस और शक्ति आदि का कारक माना गया है। तो आइए जानते हैं मंगल ग्रह का यह गोचर ज्योतिषियों के मुताबिक इन चार राशि के लोगों पर भारी पड़ सकता है...
तुला राशि पर मंगल ग्रह गोचर का प्रभाव
मंगल ग्रह गोचर की इस अवधि में तुला राशि के लोगों को जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आप पर कर्जे का दबाव रहेगा। किसी बड़े जमीन जायदाद में निवेश के लिए यह समय अनुकूल नहीं है।
वृष्चिक राशि पर मंगल ग्रह गोचर का प्रभाव
आर्थिक स्थिति में कुछ गिरावट आने के साथ ही इस अवधि के दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को हर काम संभलकर करना होगा। आय के स्रोतों में कमी होगी।
मकर राशि पर मंगल ग्रह गोचर का प्रभाव
मंगल ग्रह की इस गोचर अवधि में मकर राशि के लोगों को पारिवारिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। आपके क्रोध के कारण किसी समस्या में पड़ सकते हैं। वहीं आपकी कड़वी बोली रिश्तों में मनमुटाव पैदा कर सकती है। आर्थिक स्थिति में भी गड़बड़ी होने के योग बन रहे हैं।
मीन राशि पर मंगल ग्रह गोचर का प्रभाव
मंगल ग्रह का गोचर मीन राशि में ही होने जा रहा है। इस ग्रह गोचर के कारण मीन राशि के जातकों को जीवन में कई परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। गृह क्लेश बढ़ सकते हैं। काम में कोई सफलता हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। साथ ही इस दौरान आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: लाल किताब उपाय: जीवन के संकटों से मुक्ति पाने के लिए लाल किताब के इन उपायों को माना जाता है लाभकारी
Updated on:
14 May 2022 02:10 pm
Published on:
14 May 2022 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
