
12 दिन तक बुध मकर राशि में रहेंगे अस्त, 6 राशि के लोग इन चीजों को लेकर हो जाएं सावधान
Budh Ast In Makar Rashi 2022: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क क्षमता और अच्छे संचार कौशल का ग्रह माना जाता है। ये हमारे सीखने की क्षमता का प्रतिनिधित्व करता है। 18 जनवरी से ये ग्रह अस्त हो गया है और इसके अस्त होने के अवधि 30 जनवरी को खत्म होगी। बता दें कि जब भी कोई ग्रह अस्त होता है तो उसके शुभ प्रभावों में कमी आ जाती है। जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। बुध के अस्त होने से सभी राशि वालों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। लेकिन मुख्य रूप से ये स्थिति 6 राशि वालों के लिए कष्टकारी रहने वाली है।
मेष राशि: बुध इस राशि के दशम भाव में अस्त हैं। ऐसे में बुध की ये स्थिति इस राशि वालों को अपने करियर में सावधानी बरतने के संकेत दे रही है। इस दौरान आपको कागजी कार्रवाई से संबंधित किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको समस्याओं के प्रति सावधानी बरतते हुए खुद का बचाव करने की सलाह दी जाती है। आपकी वाणी में कटुता आ सकती है।
मिथुन राशि: बुध इस राशि के अष्टम भाव में अस्त हैं। इस दौरान आपको अपने और अपनी मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। अचानक से त्वचा संबंधी कुछ संक्रमण आपको परेशान कर सकते हैं। ऐसे में अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें और अपने शरीर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। अगर आप शादीशुदा हैं तो इस अवधि में आपका ससुराल वालों से किसी गलतफहमी के कारण संबंध खराब हो सकता है।
सिंह राशि: बुध सिंह राशि के छठे भाव में अस्त हो रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप आपको आर्थिक समस्याओं से परेशानी होने के संकेत मिल रहे हैं। इस अवधि में स्वास्थ्य मामलों पर कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस राशि के कुछ जातकों के साथ ऑनलाइन या किसी कागजी कार्रवाई में पैसे का लेन-देन करते समय धोखाधड़ी होने के योग भी बन रहे हैं। जिससे आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए सतर्क रहें।
तुला राशि: बुध तुला राशि के चतुर्थ भाव में अस्त हैं। इस दौरान आपको माता-पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई को लेकर शुरुआत सतर्क रहें। क्योंकि किसी लापरवाही के कारण आपको धन की हानि हो सकती है।
यह भी पढ़ें: नौकरी में पाना चाहते हैं प्रमोशन, तो आजमा सकते हैं ज्योतिष के ये सरल उपाय
धनु राशि: बुध इस राशि के दूसरे भाव में अस्त हैं। कार्यक्षेत्र में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप किसी धन लाभ की उम्मीद कर रहे थे तो आपको देरी हो सकती है। अगर आप कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल अपनी सभी योजनाओं को टालना ही बेहतर रहेगा। बातचीत करते समय विशेष सावधानी बरतें।
मकर राशि: बुध इस राशि के प्रथम भाव में अस्त हैं। इस दौरान आपको स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहना होगा। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी भी लापरवाही न बरतें। योग व ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
यह भी पढ़ें: इन 4 राशि वालों की बिजनेस में होती है खासी रुचि, जोखिम वाले कामों में खूब कमा सकते हैं धन
Published on:
20 Jan 2022 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
