5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri Ke Upay: नवरात्रि में जरूर आजमाएं ये दस उपाय, शनि प्रकोप, गरीबी समेत दस दुखों का पल में कर देते हैं अंत

Shardiya Navratri Ke Upay: नवदुर्गा उत्सव (Nav Durga Utsav) शुरू हो गया है। भक्त माता दुर्गा को विभिन्न तरीके से प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अगर नवरात्रि वे दस उपाय कर लें तो उनके दस दुखों का अंत हो जाएगा। यहां पढ़िए नवरात्रि के दस उपाय (Navratri Ke Upay)...

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Oct 16, 2023

navratri_upay_1.jpg

शारदीय नवरात्रि के उपाय कर देते हैं दुखों का अंत

1. शनि का बुरा प्रभाव ऐसे कम करें
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार ऐसे लोग जिन पर शनि की ढैया साढ़े साती का प्रकोप है, उन्हें नवरात्रि के सातवें दिन माता दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए। यही कालरात्रि शनि को नियंत्रित करने वाली देवी हैं, इसलिए इनकी पूजा से शनि का बुरा प्रभाव कम हो जाता है।


2. धनदौलत से भर जाएगा घर
शारदीय नवरात्रि में हनुमानजी को पान का बीड़ा अर्पित करने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं और शुभ कर्मों का अच्छा फल देने लगते हैं। इसलिए नवरात्रि में किसी हनुमान मंदिर जाकर रुद्रावतार हनुमान को पान का बीड़ा जरूर चढ़ाएं। इससे उनकी आर्थिक तंगी दूर होगी और धन दौलत से घर भर जाएगा


3. खरीदारी कर पूजा से भरेगी तिजोरी
नवरात्रि में किसी भी दिन सोना, चांदी की कोई शुभ सामग्री ऊं, स्वास्तिक, कलश, दीपक, गरूड़, घंटी आदि खरीदकर माता रानी के चरणों में रख दें, और पूजा करें। अंतिम दिन इसे गुलाबी रेशमी कपड़े में बांधकर तिजोरी या रुपये रखने की जगह में रख दें, इससे धन में वृद्धि होगी।


4. जीवन में शुभता के लिए लौंग का उपाय
नवरात्रि में भगवान शिव को लौंग चढ़ाने से राहु-केतु का अशुभ प्रभाव खत्म होता है। इसके कारण भक्त के जीवन में शुभ परिणाम आता है।


5. ऐसे खत्म होंगे लड़ाई झगड़े
यदि आपके घर में अक्सर घरेलू कलह रहता है तो पीले कपड़े में लौंग का जोड़ा बांधकर उसे घर के किसी कोने में टांग दें, इससे घर में शांति आएगी। वहीं तिजोरी में इसे रखने से आर्थिक मजबूती आएगी।


6. मिलने लगेगी सफलता
यदि बहुत मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिल रही है तो नवरात्रि में हनुमानजी की मूर्ति के सामने चमली के तेल का दीपक जलाकर तेल में दो लौंग डाल दें, इस उपाय से सारे रूके काम पूरे होने लगेंगे।

ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope 16 -22 October: माता रानी सात राशियों के लिए लाईं अच्छे दिन, आपका भी हो सकता है नाम


7. इस उपाय से धन आगमन
धर्म ग्रंथों के अनुसार लाल कपड़े में पांच लौंग और पांच कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रखने से मां की कृपा प्राप्त होती है और घर में धन का आगमन बना रहता है।

8. पति पत्नी के रिश्ते होंगे ठीक
पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक न हों, परिवार के लोगों के बीच भी संबंध अच्छा न हो और घर में आए दिन कोई न कोई बीमार हो रहा है तो नवरात्रि में स्नान के बाद रोज माता का मंत्र पढ़ते हुए 108 बार घी से अग्नि में आहुति दें। मंत्र सिद्ध होने के बाद रोज 21 बार जाप करें।

9. यह उपाय इंटरव्यू में आएगा काम
सुबह स्नान करने के बाद ऊनी आसन पर पूर्व दिशा में मुंह करके बैठें, सामने पीला वस्त्र बिछाकर 108 मनके वाली स्फटिक की माला रख दें, केसर केवड़े का इत्र छिड़ककर माला की पूजा करें। धूप दीप अगरबत्ती दिखाकर 'ऊं ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा' 108 बार जाप करें, माला सिद्ध होने के बाद इंटरव्यू के दिन धारण करें।


10. मनोकामना पूर्ति के लिए
नवरात्रि में शिवमंदिर जाएं और वहां झाड़ू लगाकर साफ करें, शिवलिंग का पंचामृत (दूध, दही, घी, शक्कर, शहद) से अभिषेक करें। इसके बाद शुद्ध जल से स्नान कर शिवजी की पूजा आरती करें, रात में दस बजे के बाद आम की लकड़ी में अग्नि ज्वाला प्रज्ज्वलित कर ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए 108 बार घी से आहुति दें, फिर 40 दिन तक रोज पांच माला इस मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से शिवजी हर मनोकामना पूरी करते हैं।