5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोग कैसे होते हैं

ये जन्मजात कलाकार होते हैं। ये मस्तिष्क के स्तर पर अधिक सबल होते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
numerology, astrology, lucky number, number astrology,

जानिए महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोग कैसे होते हैं

Numerology: जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 होती है उनका बर्थ मूलांक 2 होता है। इस मूलांक के लोगों पर चंद्रमा का विशेष प्रभाव होता है। ये लोग चंचल स्वभाव के होते हैं। मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। काफी भावुक, कल्पनाशील, सहनशील होते हैं। ये जन्मजात कलाकार होते हैं। ये मस्तिष्क के स्तर पर अधिक सबल होते हैं। ये अच्छे प्रेरक सिद्ध होते हैं। ये मूलतः बुद्धिजीवी होते हैं।

ये समाज के लिए अच्छे प्रेरक सिद्ध होते हैं। इनके अंदर आत्मविश्वास की थोड़ी सी कमी रहती है। जिस कारण इन्हें निर्णय लेने में कुछ समय लगता है। प्रेम और सौंदर्य के क्षेत्र में ये महारथी कहे जा सकते हैं। इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है जिस वजह से इनकी तरफ कोई भी तुरंत ही आकर्षित हो जाता है। ये किसी अंजान को भी तुरंत अपना बना लेते हैं। दूसरों के मन की बात जान लेने में ये प्रवीण होते हैं।

ये लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं। पढ़ने लिखने में काफी तेज होते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो वो अमूमन अच्छी रहती है। इनके अंदर धन जमा करने की अच्छी आदत होती है। जिस कारण इनके पास धन का कभी अभाव नहीं होता। धन कमाने की योजना बनाने में भी ये माहिर होते हैं।

बिजनेस से ज्यादा इनके लिए नौकरी अच्छी रहती है। क्योंकि ये औरों की बनाई योजना को बखूबी पूरा कर सकते हैं। ये अच्छे योजनाकार हो सकते हैं। कृषि कार्य, दूध और पानी से जुड़े काम, तरल पदार्थों से जुडे काम, न्याय, नहर विभाग, शिक्षा, बैंक और स्वास्थ्य विभाग से इन्हें अच्छा लाभ मिलता है। संगीत, गायन, लेखन आदि क्षेत्रों में ये अच्छा काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: तेज दिमाग के होते हैं इन राशियों के लोग, बुद्धि के देवता बुध की रहती है इन पर विशेष कृपा