1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology: धन के मामले में लकी माने जाते हैं इन तारीख में जन्मे लोग, हमेशा भरी रहती है इनकी तिजोरी

जिन लोगों की जन्म तारीख 6, 15 और 24 होती है उनका बर्थ मूलांक 6 होता है। इस मूलांक के लोगों पर शुक्र ग्रह का विशेष प्रभाव रहते है।

2 min read
Google source verification
numerology, astrology, number astrology, mulank 9, radix 6, numerology 6,

Numerology: धन के मामले में लकी माने जाते हैं इन तारीख में जन्मे लोग, हमेशा भरी रहती है इनकी तिजोरी

Numerology: अंकशास्त्र में व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से उसके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। आज यहां हम बात करेंगे ऐसी 3 तारीखों के बारे में जिसमें जन्मे लोग धन के मामले में बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं। इनके पास आजीवन धन की कमी नहीं होती। ये एक बार जिस काम को करने की सोच लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। हम बात कर रहे हैं मूलांक 6 वालों के बारे में। जिन लोगों की जन्म तारीख 6, 15 और 24 होती है उनका बर्थ मूलांक 6 होता है। इस मूलांक के लोगों पर शुक्र ग्रह का विशेष प्रभाव रहते है। जानिए इनके बारे में दिलचस्प बातें।

मूलांक 6 वाले लोग लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन होते हैं। इनके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती। इनका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है। ये महंगी से महंगी चीजें खरीदने के शौकीन होते हैं। इनकी किस्मत काफी तेज मानी जाती है। इन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है। इन्हें लाइफ में सबकुछ हासिल होता है। ये खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं।

इस मूलांक वालों के बारे में एक खास बात ये है कि ये हमेशा अपनी वास्तविक उम्र से छोटे दिखाई देते हैं। इन्हें देखकर इनकी सही उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। ये मेहनती होते हैं और अपने व्यवहार से किसी का भी दिल जीत लेते हैं। ये लाइफ में अपने सारे शौक पूरे करते हैं। ये कोई भी काम मन लगाकर करते हैं।

ये दिखने में काफी आकर्षक होते हैं। जिस वजह से पहली ही मुलाकात में कोई भी इनका दीवाना हो जाता है। ये सलीकेदार कपड़े पहनने के शौकीन होते हैं। अपने बन-ठनकर रहते हैं। लाइफ में खूब धन-दौलत कमाते हैं। इनका गृहस्थ जीवन खुशहाल रहता है। ये अपने जीवन का खुलकर आनंद उठाते हैं।
यह भी पढ़ें: Name Astrology: बहुत स्पष्टवादी होते हैं A अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग, जानें इनके स्वभाव से जुड़ी दिलचस्प बातें

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)