29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तरेखा शास्त्र: जिन लोगों की हथेली में होते हैं ये खास चिन्ह उन्हें मिलता है विदेश यात्रा का मौका

हस्तरेखा शास्त्र: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ में मौजूद लकीरों और चिन्हों के द्वारा उसका स्वभाव ही नहीं बल्कि भविष्य के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं उन चिन्हों के बारे में जो अगर किसी व्यक्ति के हाथ में पाए जाते हैं तो उसे विदेश यात्रा का मौका मिलता है...

2 min read
Google source verification
हस्तरेखा शास्त्र, विदेश यात्रा जाने का मौका, हथेली के चिन्ह, स्वस्तिक चिन्ह, मणिबंध, यात्रा रेखा, विदेश व्यापार, abroad tour, hast rekha shastra, videsh yatra yog hast rekha, videsh yatra rekha in hand,

हस्तरेखा शास्त्र: जिन लोगों की हथेली में होते हैं ये खास चिन्ह उन्हें मिलता है विदेश यात्रा का मौका

हम में से कई लोगों का सपना होता है कि उन्हें लाइफ में एक बार तो विदेश यात्रा का मौका जरुर मिले। वहीं कुछ लोग तो अपने काम के लिए और घर परिवार के साथ विदेश में ही बसने की चाह रखते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ में मौजूद लकीरों और चिन्हों के द्वारा उसका स्वभाव ही नहीं बल्कि भविष्य के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं उन चिन्हों के बारे में जो अगर किसी व्यक्ति के हाथ में पाए जाते हैं तो उसे विदेश यात्रा का मौका मिलता है...

1. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के हाथ में चंद्र पर्वत पर स्वास्तिक का चिन्ह पाया मौजूद है तो उन लोगों को विदेश यात्रा का सुख प्राप्त होने का योग बनता है।

2. जिन लोगों की हथेली पर यात्रा रेखा जीवन रेखा से गहरी, स्पष्ट और मोटी होती है हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग किसी दूसरे देश में बस सकते हैं।

3. वहीं अगर चंद्र पर्वत की ओर जाने वाली कोई रेखा जीवन रेखा से निकलकर भाग्य रेखा को पार करे तो भी व्यक्ति को विदेश यात्रा का सुख मिलता है।

4. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे मौजूद बुध पर्वत से निकली हुई रेखा अनामिका उंगली के नीचे पहुंचती है तो ऐसे लोगों को जीवन में एक बार विदेश घूमने का मौका जरुर मिलता है।

5. ऐसे लोग जिनके हाथ में कोई रेखा जो शनि पर्वत तक जाती है लेकिन उसका प्रारम्भ चन्द्र पर्वत से हो, तो ऐसे लोग न केवल विदेश यात्रा करते हैं बल्कि उन्हें वहां व्यापार के क्षेत्र में सफलता और धन लाभ भी होता है।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्र: इस ग्रह की मजबूती से प्रेम विवाह में आ रहे सभी विघ्न होंगे दूर, बस करने होंगे ये उपाय