6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद खुशकिस्मत होते हैं इन नाम वाले लोग, कम उम्र में ही बना लेते हैं अपनी अलग पहचान

Name Astrology: इन 4 अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग खुशकिस्मत माने जाते हैं। ये अगर ठान लें तो कम उम्र में ही ये सफलता की बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Name Astrology, astrology, jyotish shastra, lucky names, lucky people, नाम ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र,

बेहद खुशकिस्मत होते हैं इन नाम वाले लोग, कम उम्र में ही बना लेते हैं अपनी अलग पहचान

Name Astrology: नाम हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। क्योंकि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके नाम से ही होती है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार नाम से सिर्फ हमारी पहचान ही नहीं जुड़ी होती बल्कि ये हमारे भाग्य को भी प्रभावित करता है। दरअसल नाम का पहला अक्षर राशि आधारित रखा जाता है। बच्चे के जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है उसी राशि के अनुसार बच्चे का नामकरण किया जाता है। ये जरूरी नहीं कि सभी लोगों का नाम उनकी राशि के हिसाब से ही रखा गया हो। लेकिन ज्योतिष की मानें तो राशि आधारित नाम अधिक प्रभावी होते हैं। जानिए किन नाम के लोग खुशकिस्मत माने जाते हैं।

B अक्षर से शुरू होने वाले नाम: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत के धनी माने जाते हैं। ये मेहनती और बुद्धिमान होते हैं। जिसके बल पर ये लाइफ में किसी भी चीज में सफलता हासिल कर लेते हैं। कम उम्र में ही ये अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो जाते हैं।

D अक्षर से शुरू होने वाले नाम: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है उनकी किस्मत काफी ऊंची मानी जाती है। इनके अंदर आत्मविश्वास की बिल्कुल भी कमी नहीं होती। ये पढ़ने-लिखने में काफी अच्छे होते हैं। तेज किस्मत और बुद्धिमान होने की वजह से इन्हें कम उम्र में ही अच्छी सफलता हासिल हो जाती है।

H अक्षर से शुरू होने वाले नाम: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो दिमाग के काफी तेज होते हैं। कम उम्र में ही सफलता की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं। इन्हें किस्मत का भी खूब साथ मिलता है। ये अपने स्वभाव से किसी का भी दिल जीत लेते हैं। इन्हें भाग्य की बदौलत सबकुछ आसानी से मिलता चला जाता है।

S अक्षर से शुरू होने वाले नाम: इस नाम के लोग गंभीर स्वभाव के होते हैं। किसी भी विषय पर गहराई से सोचते हैं। हमेशा से अपनी अलग पहचान बनाने की चाह रखते हैं। लाइफ में आने वाली हर चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं। कड़ी मेहनत और भाग्य के दम पर ये समय से अपना करियर बनाने में कामयाब हो ही जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Angriest Zodiac Signs: इन 4 राशि के लोगों का गुस्सा होता है सबसे तेज, इनसें पंगा लेना पड़ सकता है भारी

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)