Dreams: सपने में मृत व्यक्तियों के दिखने का संकेत, जानिए अच्छा है या बुरा
भोपालPublished: Jun 03, 2023 05:32:37 pm
अक्सर लोगों को स्वप्न में मृत व्यक्ति दिखाई देते हैं, स्वप्न शास्त्र में इसके गहरे अर्थ बताए जाते हैं तो आइये जानते हैं सपने (Dreams) में किसी मृत व्यक्ति का दिखना आपके लिए अच्छा है या बुरा.. आपको प्रसन्न होना चाहिए या सतर्क हो जाना चाहिए, तो जानिए क्या कहते हैं सपने ..


सपने में मृत व्यक्ति के दिखने की 17 स्थितियां और उनके अर्थ
Sapane me mrit log: स्वप्न शास्त्र में मृत लोगों के दिखने के कई अर्थ बताए गए हैं।
1. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति का स्वर्गवास हो चुका है और वह आपको सपने में दिखाई दे रहा है और वह बीमार लग रहा है तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति की कोई इच्छा है, जिसे वह पूरी करना चाहता है। वहीं एक अर्थ यह भी है कि आपके घर में कोई बीमार पड़ने वाला है।