5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan 2023 Belpatra Ke Niyam: बेलपत्र चढ़ाने का होता है खास नियम, इसमें गलती पड़ सकती है भारी

सावन में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं और शिव परिवार जाग्रत मुद्रा में, ऐसे में सृष्टि संचालन की भगवान विष्णु की जिम्मेदारी भी भोलेनाथ उठाते हैं। इस समय भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी होती है, और सावन सोमवार को शिवजी को बेल का पत्ता चढ़ाने से मनोवांछित फल मिलता है। लेकिन इस बेल के पत्ते को तोड़ने और इस बेलपत्र को चढ़ाने का खास नियम है। इसमें गलती भारी पड़ सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jul 04, 2023

bel_patra_shivji.jpg

belpatra to lord shiva

बेल पत्र तोड़ने का नियम
शिव पुराण में बेल पत्र तोड़ने का खास नियम बताया गया है। इसके अनुसार बेल पत्र तोड़ने से पहले इसका मंत्र अमृतोद्धव श्रीवृक्ष महादेवप्रिय: सदा, गृहामि तव पत्रणि शिवपूजार्थमादरात् पढ़ते हुए बेल के वृक्ष को प्रणाम करना चाहिए। इसके बाद ही बेल पत्र तोड़ना चाहिए। ऐसा करने से शिवजी बेल के पत्ते को प्रसन्न होकर स्वीकार करते हैं।

इस समय नहीं तोड़ना चाहिए बेल पत्र
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार महीने की चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या तिथि को, संक्रांति के समय और सोमवार को बेल पत्र नहीं तोड़ना चाहिए। यदि भगवान शिव के पूजन के लिए आपको बेल पत्र की जरूरत है तो इन तिथियों से पहले बेल पत्र तोड़कर रख लेना चाहिए और पूजा के दिन शुद्धता से रखा बेल पत्र चढ़ाना चाहिए।


बेल पत्र चढ़ाते समय मुख ऊपर हो
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बेल पत्र, धतूरा के पत्ते जैसे पनपते हैं, वैसे ही इन्हें भगवान पर चढ़ाना चाहिए। इनके पत्ते पौधे से निकलते समय इनका मुह ऊपर की ओर होता है। इसलिए इन पत्तों को शिवजी को चढ़ाते समय इनका मुह भी ऊपर की ओर ही रखना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः आप भी जान सकते हैं आज कहां हैं शिव का वास

ये भी पढ़ेंः बर्थ डेट के अनुसार सावन के पहले सोमवार को पहनें इस रंग के कपड़े, चमक जाएगी किस्मत

ऐसे चढ़ाएं बेलपत्र
बेलपत्र चढ़ाने के लिए दाहिने हाथ की हथेली को सीधी करके मध्यमा, अनामिका और अंगूठे की सहायता से फूल और बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। इसके अलाव भगवान शिव पर चढ़े हुए पुष्प और बेल के पत्तों को अंगूठे, तर्जनी की सहायता से उतारना चाहिए।


कटा-फटा न हो बेलपत्र
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भोलेनाथ को चढ़ाया जाने वाला बेल पत्र जितने अधिक पत्तों वाला हो, उतना अच्छा है। इसलिए भगवान शिव को जो बेल का पत्ता चढ़ाएं वो कम से कम तीन पत्ते वाला हो। इसी को एक बेल पत्र माना जाता है। वहीं इसके साथ ही चेक कर लें कि इस पर चक्र या धारियां तो नहीं बनी वर्ना यह खंडित माना जाता है। इसके अलावा यह कटा-फटा नहीं होना चाहिए। एक ही अच्छा बेलपत्र है तो वही चढ़ाएं लेकिन कटा फटा बेलपत्र न चढ़ाएं। वहीं इसे अर्पित करते समय चिकना भाग ही शिवलिंग के ऊपर रखना चाहिए। इसी को धोकर आप बार-बार भी उस दिन की पूजा में चढ़ा सकते हैं। वहीं इसे चढ़ाने से पहले भगवान का अभिषेक जरूर करें।

ये भी पढ़ेंः ये हैं सावन में रुद्राक्ष धारण करने के नियम, शिवजी हो जाते हैं प्रसन्न, करोड़पति बनने की खुल जाती है राह

ये भी पढ़ेंः Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन पर क्यों बदला जाता है जनेऊ, जानिए इसका रहस्य और पहनने का मंत्र