26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shagun and apshagun in Hindi : उल्लू और कौए से जुड़े ये शकुन-अपशकुन जो करोड़पति को कंगाल तो कंगाल को बना देते हैं करोड़पति

Shagun and apshagun in Hindi : हिंदू धर्म में बहुत से पक्षी और जानवर ऐसे हैं जिनके बारे लोगों में भ्रांतियां फैली हुई है। ऐसे ही कौए और उल्लू से जुड़े

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jan 22, 2018

Shagun and apshagun in Hindi

Shagun and apshagun in Hindi

Shagun and apshagun in Hindi : हिंदू धर्म में बहुत से पक्षी और जानवर ऐसे हैं जिनके बारे लोगों में भ्रांतियां फैली हुई है। ऐसे ही कौए और उल्लू से जुड़े हुए कई शकुन-अपशकुन बताए गए हैं। आइए आज हम जानते हैं ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में...

कौए से जुड़े शकुन-अपशकुन
(1) अगर बहुत सारे कौए मिलकर किसी जगह का घर में एकत्रित होकर शोर करें, तो उस जगह या घर में रहने वालों पर बड़ी भारी मुसीबत आने वाली होती है।
(2) यदि उड़ता हुआ कौआ किसी के सिर पर बीट करे, तो उसे रोग व संताप होता है और यदि हड्डी का टुकड़ा गिरा दे, तो उस व्यक्ति पर भारी संकट आ सकता है।
(3) यदि कौआ पंख फडफ़ड़ाता हुआ उग्र स्वर में बोलता है, तो यह अशुभ संकेत है।
(4) कौआ यदि यात्रा करने वाले व्यक्ति के सामने आकर सामान्य स्वर में कांव-कांव करे और चला जाए तो कार्य सिद्धि की सूचना देता है।
(5) यदि किसी महिला के सिर पर कौआ बैठता है, तो उसके पति को गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।

Read More : इन दो उपायों से चुटकी बजाते होगी शादी, कुंवारों के लिए है रामबाण उपाय

उल्लू से जुड़े शकुन-अपशकुन Shagun and apshagun in Hindi
(1) यदि कोई उल्लू अगर लगातार किसी के घर में आने लग जाए तो मान लीजिये शीघ्र ही उस घर के उजड़ने के लक्षण है। या फिर उस घर के मालिक पर जल्द ही कोई बड़ी विपत्ति आने वाली होती है।
(2) अगर किसी मकान के दरवाजे पर उल्लू तीन दिन तक लगातार रोदन करता है, तो उसके भवन में चोरी या डकैती होने की संभावना है। अर्थात उसे किसी न किसी रूप में धन की हानि अवश्य होती है।
(3) अगर किसी मेहमान के पीछे की तरफ उल्लू दिखाई दे तो मनचाही मुराद पूरी होती है।
(4) यदि उल्लू रात में यात्रा कर रहे व्यक्ति को होम-होम की आवाज करता मिले तो शुभ फल मिलता है।
(5) अगर रात को सफेद उल्लू दिख जाए तो यह अच्छे समय आने का संकेत है।