30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 दिन में फिर बदल रही है शनि की चाल, जानें किन राशियों के लोग आ जाएंगे शनि की चपेट में

Shani Transit July 2022: शनि 5 जून को अपनी वक्री चाल शुरू करेंगे और 12 जुलाई को वक्री अवस्था में ही अपनी पिछली गोचर राशि मकर में फिर से प्रवेश कर जायेंगे।

2 min read
Google source verification
shani dev, shani, shani transit july 2022, shani transit in Aquarius 2022, shani gochar 2022, shani gochar in makar rashi 2022,

45 दिन में फिर बदल रही है शनि की चाल, जानें किन राशियों के लोग आ जाएंगे शनि की चपेट में

Shani Dev: शनि 29 अप्रैल 2022 से कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। जहां शनि को अपनी राशि बदलने में करीब ढाई साल का समय लगता है वहीं शनि इस बार सिर्फ 45 दिन में ही राशि बदल रहे हैं। ज्योतिष अनुसार ऐसा शनि के वक्री होने के कारण हो रहा है। शनि 5 जून को अपनी वक्री चाल शुरू करेंगे और 12 जुलाई को वक्री अवस्था में ही अपनी पिछली गोचर राशि मकर में फिर से प्रवेश कर जायेंगे। शनि के इस राशि गोचर से वो राशियां फिर से शनि की चपेट में आ जायेंगी जिन पर शनि की दशा खत्म हो चुकी है।

6 महीने तक मकर राशि में रहेंगे शनि देव: शनि 12 जुलाई 2022 से लेकर 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में विराजमान रहेंगे। ये 6 महीने की अवधि उन राशियों के लिए भारी साबित हो सकती है जिन्हें 29 अप्रैल 2022 में शनि की दशा से मुक्ति मिल गई थी। क्योंकि ये राशियां इस दौरान फिर से शनि की ढैय्या और साढ़े साती की चपेट में आ जायेंगी।

12 जुलाई से 17 जनवरी 2023 तक इन राशियों को शनि करेंगे परेशान
मिथुन राशि- इस अवधि में इस राशि वालों पर शनि ढैय्या रहेगी। इसलिए आपको बेहद सतर्क रहना होगा।

तुला राशि- इस राशि वालों पर भी इस दौरान शनि ढैय्या का साया रहेगा। हर काम में सावधानी बरतनी होगी।

धनु राशि- इस दौरान आप पर शनि साढ़े साती रहेगी। आपकी मुश्किलें कुछ बढ़ सकती हैं। हर काम में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

मकर राशि- इस दौरान आप पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण रहेगा। सतर्क रहें।

कुंभ राशि- इस दौरान आप पर शनि साढ़े साती का पहला चरण रहेगा। आपको आर्थिक मामलों को लेकर सावधान रहना होगा।

इन्हें शनि नहीं करेंगे परेशान: ज्योतिष अनुसार जिन लोगों की कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है उन्हें शनि की ढैय्या या साढ़े साती की दशा परेशान नहीं करती। बल्कि ये समय उनके लिए फलदायी साबित होता है।
यह भी पढ़ें: धन और वैभव का कारक शुक्र ग्रह 3 राशि वालों के लिए बना रहा 'राजयोग', देखें क्या आप भी है इनमें शामिल

Story Loader