5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस चीज की ‘अति’ इन राशि के लोगों का जीवन कर सकती है बर्बाद!

Zodiac Sign Personality: ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों का जिक्र किया गया है जिसमें जन्मे लोग बेहद गुस्सैल स्वभाव के होते हैं। इन्हें जरूरत होती है अपने गुस्से पर कंट्रोल करने की।

2 min read
Google source verification
zodiac signs, astrology, lucky zodiac sign, mithun rashi, singh rashi, mesh rashi, tula rashi, angry zodiac sign, angriest zodiac sign,

इस चीज की 'अति' इन राशि के लोगों का जीवन कर सकती है बर्बाद!

Most Angriest Zodiac Sign: अधिक गुस्सा करना स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अच्छा नहीं माना जाता है। साथ ही व्यक्ति की ये आदत उसके जीवन को नकारात्मकता की ओर ले जाने का काम करती है। जो व्यक्ति अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाता है उसे जीवन में कभी सफलता नहीं मिल सकती। ऐसे लोग अपना नुकसान खुद ही तक बैठते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों का जिक्र किया गया है जिसमें जन्मे लोग बेहद गुस्सैल स्वभाव के होते हैं। इन्हें जरूरत होती है अपने गुस्से पर कंट्रोल करने की।

मेष राशि: इस राशि के लोगों को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आता है। इन लोगों के अंदर धैर्य लगभग ना के बराबर होता है। अगर ये अपनी इस आदत पर कंट्रोल न करें तो ये कभी सफल नहीं हो सकते। क्योंकि इनका गुस्सा इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है अगर ये इन पर हावी हो जाए तो ये इनका जीवन बर्बाद तक कर सकती है।

कन्या राशि: इस राशि के लोगों में भी बहुत गुस्सा होता है। इन्हें कब कौन सी बात बुरी लग जाए इस बारे में कोई नहीं जान सकता। ये गुस्से में सामने वाले को बहुत कुछ बुरा-भला कह जाते हैं। यहां तक की ये कई बार अपनी गलती तक नहीं मानते हैं। इनका ये नेचर कई जगह इन्हें नुकसान पहुंचाने का काम करता है। अगर ये अपने गुस्से पर कंट्रोल कर लें तो ये लाइफ में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।

सिंह राशि: इस राशि के लोग ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते कि कोई इन पर हावी होने की कोशिश करे। अगर सामने वाला इनकी बातों को समझता नहीं है तो ये अपना कंट्रोल खो देते हैं और गुस्से में काफी विकराल रूप ले लेते हैं। इनका स्वभाव राजा-महाराजाओं वाला होता है और ये चाहते हैं कि हर कोई इनकी बात सुने।

मिथुन राशि: इस राशि के लोग वैसे तो मस्त रहते हैं। लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये अपना आपा खो देते हैं। गुस्से में ये काफी कुछ उल्टा-सीधा बोल देते हैं। जिससे इनके संबंध भी खराब हो जाते हैं। जब ये किसी परिस्थिति को संभाल नहीं पाते और इन्हें ऐसा लगता है कि सामने वाला इन पर हावी होने की कोशिश कर रहा है तो ये फिर अपना क्रोध दिखाने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: ऊंची किस्मत वाली मानी जाती हैं इन 6 नाम की लड़कियां, परिवार वालों का करती हैं भाग्योदय