1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंप्यूटर से भी तेज चलता है इन 4 नाम वाले लड़के-लड़कियों का दिमाग, सबको छोड़ देते हैं पीछे

ज्योतिष अनुसार जिन लोगों का नाम इन 4 अक्षरों से शुरू होता है वो अपनी तेज बुद्धि से किसी को भी मात दे सकते हैं। ये किसी भी चीज को पहले ही भांप लेते हैं।

2 min read
Google source verification
name_astrology.jpg

कंप्यूटर से भी तेज चलता है इन 4 नाम वाले लड़के-लड़कियों का दिमाग, सबको छोड़ देते हैं पीछे

Sharp Mind People: नाम से किसी भी व्यक्ति की पहचान तो पता चलती ही है साथ ही उसके स्वभाव और जीवन के बारे में भी बहुत कुछ पता चल जाता है। हिंदू धर्म में जन्म के तुरंत बाद बच्चे का नाम करण संस्कार किया जाता है। अधिकतर लोग नाम का पहला अक्षर बच्चे की कुडंली के हिसाब से रखते हैं। कहते हैं नाम का हमारे जीवन के कई पहलुओं पर प्रभाव पड़ता है। यहां आप जानेंगे ऐसे 4 अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग बेहद तेज दिमाग के माने जाते हैं। कहते हैं इनका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है।

नाम का पहला अक्षर K हो तो: जिन लड़के-लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो दिमाग के तेज माने जाते हैं। वो अपनी तेज बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए किसी भी काम में सफलता हासिल कर लेते हैं। ये दूरदर्शी होते हैं समय से पहले ही चीजों को भांप लेते हैं। इनके ऊपर बुद्धि के देवता बुध की विशेष कृपा रहती है।

नाम का पहला अक्षर C हो तो: जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो लोग भी बेहद तेज बुद्धि के माने जाते हैं। ये एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसमें सफलता पाकर ही दम लेते हैं। इनके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता। ये काफी प्रतिभावान होते हैं। कोई भी चीज बहुत जल्दी सीख लेते हैं। अपनी बुद्धि के बल पर ये हर जगह अपना परचम लहराने में सफल रहते हैं।

नाम का पहला अक्षर G हो तो: जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ये होता है वो लोग काफी बुद्धिमान माने जाते हैं। इनके अंदर नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है। ये भविष्य में होने वाली घटनाओं का पहले ही अनुमान लगा लेते हैं। ये दूरदर्शी होते हैं। अपनी बुद्धि के दम पर किसी को भी मात दे सकते हैं।

नाम का पहला अक्षर P हो तो: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं। ये अपनी तेज बुद्धि से किसी को भी मात दे सकते हैं। इनके अंदर निर्णय लेने की गजब की क्षमता होती है। इन्हें हर विषय की भरपूर जानकारी होती है। ये किताबें पढ़ने के शौकीन होते हैं। ये अपनी तेज बुद्धि के कारण हर जगह प्रशंसा का पात्र बनते हैं।
यह भी पढ़ें: महालक्ष्मी का रूप मानी जाती हैं इन 3 राशियों की लड़कियां, परिवार में लाती हैं सुख-समृद्धि