
आपकी सोई हुई किस्मत जगा सकता है ये रत्न, कैसे पता करें कि सूट करेगा या नहीं?
Gemstone Astrology: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। आज के दौर में रत्नों पर लोगों का विश्वास काफी बढ़ गया है। आपको भी अधिकतर लोगों के हाथ में कोई न कोई रत्न देखने को मिल ही जाएगा। किसी-किसी रत्न का प्रभाव इतना तीव्र होता है कि उसके तुरंत ही परिणाम देखने को मिल जाते हैं। ये रत्न हमारे ग्रहों को मजबूत करते हैं और उसके शुभ प्रभावों में वृद्धि करने का काम करते हैं। आज यहां हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे रत्न के बारे में जो बेहद ही शुभ माना जाता है। कहते हैं अगर ये किसी को सूट कर जाए तो उसकी जिंदगी बदल देता है।
नीलम रत्न के चमत्कारी प्रभाव: यहां हम बात कर रहे हैं शनि ग्रह के रत्न नीलम के बारे में। ये रत्न बेहद कीमती होता है। नीले रंग का नीलम रत्न दिखने में काफी खूबसूरत होता है। अगर ये किसी व्यक्ति को सूट कर जाए तो उसकी किस्मत में चार चांद लगा देता है। इस रत्न को पहनने से शनि ग्रह मजबूत होता है। जीवन में आने वाली कई परेशानियों का अंत हो जाता है। अगर ये रत्न किसी व्यक्ति के लिए शुभ साबित हो जाए तो उसके जीवन की कायापलट हो सकती है।
किन्हें कर सकता है सूट? किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी की सलाह जरूर लें। क्योंकि शौक-शौक में पहने गए रत्न आपको फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं। नीलम रत्न की बात करें तो ये रत्न वृषभ, मिथुन, तुला मकर और कुंभ राशि के जातक धारण कर सकते हैं। मुख्य रूप से तुला, मकर और कुंभ वालों के लिए ये रत्न बेहद शुभ फलदायी साबित होता है। इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में शनि चौथे, पांचवें, दसवें और ग्यारहवें भाव में होता है उनके लिए भी नीलम रत्न शुभ फलदायी माना जाता है।
नीलम रत्न से संबंधित कुछ जरूरी बातें:
-ध्यान रखें कि नीलम रत्न किसी विद्वान ज्योतिषी से परामर्श के बाद ही धारण करें। मुख्य रूप से चौकोर नीलम चांदी में बनवाकर बाएं हाथ में पहनना शुभ साबित होता है।
-इस रत्न को शनिवार के दिन ही धारण करें।
-नीलम रत्न पहनने के बाद अपनी यथाशक्ति के अनुसार जरूरतमंदों को दान अवश्य करें।
-इस रत्न को धारण करने से पहले एक साफ बर्तन में गंगाजल लें उसमें ये रत्न डालकर रख दें। फिर शनिवार के दिन दाएं या बायें हाथ की बीच वाली उंगली में इस रत्न को धारण करें।
-कितना रत्नी नीलम आपको धारण करना है इस बारे में रत्न विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।
यह भी पढ़ें: हस्तरेखा ज्योतिष: करोड़पति बनाती है हाथ में मौजूद ये रेखा, चेक करें अपना हाथ
Published on:
15 Mar 2022 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
