
गुरु ग्रह की कृपा से बनते हैं सभी बिगड़े काम, जानिए किन राशि के लोगों के लिए लाभदायक है गुरुवार का व्रत
ज्योतिष शास्त्र में हफ्ते के सभी दिन किसी न किसी ग्रह और देवता को समर्पित किए गए हैं। संबंधित ग्रहों के आधार पर हफ्ते के उस दिन पूजा अथवा उपायों द्वारा आप अपने ग्रहों की स्थिति को मजबूत करके जीवन को सरल बना सकते हैं। उसी प्रकार ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार का दिन बृहस्पति ग्रह और ब्रह्मा जी को समर्पित किया गया है। ऐसे में गुरुवार के दिन पूजा पाठ और व्रत आदि करने से बृहस्पति ग्रह को मजबूती मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को वैवाहिक जीवन, धन, संतान सुख, मान सम्मान, विद्या आदि का कारक माना गया है। तो आइए जानते हैं किन राशियों के लोगों को गुरुवार व्रत करने से होते हैं भरपूर लाभ...
किन राशियों के लोगों के लिए लाभदायक है गुरुवार का व्रत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु और मीन राशि के लोगों के लिए गुरुवार का व्रत रखना बहुत लाभकारी हो सकता है। गुरुवार का व्रत रखने से धनु और मीन राशि के लोगों के जीवन में सफलताओं के अवसर बढ़ते हैं। यही नहीं गुरुवार का व्रत रखने से आपकी दांपत्य जीवन में सुधार होने के साथ ही विवाह में आ रही विभिन्न भी दूर होते हैं।
इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके कार्यों में बार-बार रोड़े आ रहे हैं और बहुत कोशिश करने के बाद भी आप सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, तो यह आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की कमजोर स्थिति को दर्शाता है। ऐसे लोगों को कम से कम 11 गुरुवार का व्रत रखना शुभ माना जाता है। व्रत के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने और खाने में केला या बेसन की बनी चीजें आदि का सेवन करना चाहिए। साथी ध्यान रखें कि गुरुवार के व्रत में दिन में केवल एक बार भोजन करें जो बिना नमक का होना चाहिए।
Updated on:
06 Apr 2022 03:35 pm
Published on:
06 Apr 2022 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
