7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchang: 18 मई 2022 के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, तिथि, नक्षत्र समेत पूरा पंचांग जानें यहां

Aaj Ka Panchang: आज सूर्य वृषभ राशि में रहेगा और चंद्रमा सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक वृश्चिक राशि में रहेगा इसके बाद धनु में प्रवेश कर जाएगा। जानिए आज का पूरा पंचांग।

2 min read
Google source verification
aaj_ka_panchang.jpg

Panchang: 18 मई 2022 के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, तिथि, नक्षत्र समेत पूरा पंचांग जानें यहां

Today Panchang 18 May 2022: 18 मई 2022 के पंचांग अनुसार आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि रहेगी। नक्षत्र ज्येष्ठा सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। इसके बाद मूल नक्षत्र लग जाएगा। वहीं सिद्ध योग शाम 6 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। इसके बाद साध्य योग लग जाएगा। वहीं सूर्य वृषभ राशि में रहेगा और चंद्रमा सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक वृश्चिक राशि में रहेगा इसके बाद धनु में प्रवेश कर जाएगा। जानिए आज का पूरा पंचांग।

आज का राहुकाल 18 मई 2022 (Rahu Kaal Today)
आज राहुकाल दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और इसकी समाप्ति दोपहर 1 बजकर 59 मिनट पर होगी। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहुकाल हर दिन 90 मिनट के लिए लगता है। मान्यता है कि इस दौरान किए गए शुभ काम फलीभूत नहीं होते हैं। इसलिए इस समय से परहेज किया जाता है।

18 मई 2022 के शुभ मुहूर्त (18 May 2022 Shubh Smay)
ब्रह्म मुहूर्त-04:05 ए एम से 04:47 ए एम
प्रातः सन्ध्या- 04:26 ए एम से 05:29 ए एम
अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं
विजय मुहूर्त- 02:34 पी एम से 03:28 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:52 पी एम से 07:16 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 07:06 पी एम से 08:08 पी एम
अमृत काल- 11:54 पी एम से 01:20 ए एम, मई 19 तक
निशिता मुहूर्त- 11:56 पी एम से 12:38 ए एम, मई 19 तक

18 मई 2022 के अशुभ मुहूर्त (18 May 2022 Ashubh Samay)
राहुकाल- 12:17 पी एम से 01:59 पी एम
यमगण्ड- 07:11 ए एम से 08:53 ए एम
आडल योग- 05:29 ए एम से 08:10 ए एम
विडाल योग- 08:10 ए एम से 05:28 ए एम, मई 19 तक
गुलिक काल - 10:35 ए एम से 12:17 पी एम
दुर्मुहूर्त- 11:50 ए एम से 12:45 पी एम
वर्ज्य- 03:19 पी एम से 04:45 पी एम
भद्रा- 01:17 पी एम से 11:36 पी एम
विंछुड़ो- 05:29 ए एम से 08:10 ए एम
गण्ड मूल- पूरे दिन
यह भी पढ़ें: ज्योतिष अनुसार रोज सुबह इन 5 कार्यों को करने से धन की देवी मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)