16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपाय: यदि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया है, मां लक्ष्मी के होते हुए चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं

कई बार ऐसा होता है कि अच्छे पैसे कमाने के बावजूद आपके पास पैसे नहीं टिकते, कहने का मतलब यही है कि आप फिज़ूलखर्च ज़्यादा करते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Dec 23, 2017

maa laxmi

नई दिल्ली। क्या आपको लगता है कि हमें आपको पैसे-रुपये की अहमियत बताने की ज़रूरत है, नहीं है न। हम बस यही बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसे पैसों की कीमत बताने की ज़रूरत पड़ जाए। दुनिया में मौजूद सभी भौतिक ज़रूरतों के लिए पैसों की ज़रूरत पड़ती है। पैसों के बिना आपकी ज़िंदगी अधूरी है। आज के दौर की महंगाई बताती है कि आपकी तनख्वाह आपके खर्च के प्रतिकूल है। या यूं कह लीजिए कि आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया। सुबह के टूथपेस्ट से लेकर रात के खाने की थाली में मौजूद रोटी, दाल और सब्ज़ी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

इसके अलावा भी कई बार ऐसा होता है कि अच्छे पैसे कमाने के बावजूद आपके पास पैसे नहीं टिकते, कहने का मतलब यही है कि आप फिज़ूलखर्च ज़्यादा करते हैं। फिज़ूलखर्च वही होता है जिसकी हमें कोई खास ज़रूरत नहीं होती। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और किसी न किसी तरीके से न सिर्फ आपके पैसों को बचाती हैं बल्कि उसमें वृद्धि भी करती हैं।

1. शुक्रवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर मां लक्ष्मी की मूर्ति घर के किसी पवित्र स्थान पर स्थापित करें। इसके बाद आप पूरे तन-मन से मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से करें। कमल के फूल का इत्र पूजा में इस्तेमाल करें। पूजा के दौरान मां के पैरों पर इत्र छिड़कें। ऊँ ह्लीं ऐं क्लीं श्री मंत्र का 5 माला जाप करें।
ऊँ ह्लीं ऐं क्लीं श्री:

2. पीले रंग के छोटे कपड़े को लेकर गुरुवार के दिन सुबह किसी ऐसे मंदिर में जाएं जहां कोई तुलसी का पौधा हो। पौधे में उगी घास को तोड़कर उसे कपड़े में बांध लें और घर या दुकान की तिजोरी में रख दें। ऐसी मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी बहुत खुश होती हैं, और अपने भक्तों पर धन की वर्षा करती हैं।