21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वास्तु के ये टिप्स घर में लाएंगे खुशहाली, जगा देंगे सौभाग्य

Vastu Tips to attract good luck and wealth as per Vastu: इस लेख में हम आपको बता रहे हैं वास्तु और ज्योतिष संबंधी ऐसे उपाय, जिन्हें फॉलो करके जीवन की बुरी परिस्थितियों को कुछ हद तक बदला जा सकता है। माना जाता है कि ये ज्योतिष उपाय आपकी किस्मत, आपका सौभाग्य तक जगा सकते हैं। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। यह लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 27, 2023

how_to_attract_good_luck_and_wealth_as_per_vastu.jpg

Vastu Tips to attract good luck and wealth as per Vastu: हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में और घर-परिवार में खुशियां बनी रहें। इन्हें पाने के लिए दिन-रात की मेहनत के साथ ही वह न जाने क्या-क्या जतन करता है। लेकिन कई बार कितने भी हाथ-पैरा मारने पर निराशा ही हाथ लगती है। अगर आप भी ऐसी ही निराशा से घिरे हुए हैं, तो अब खुश हो जाइए। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं वास्तु और ज्योतिष संबंधी ऐसे उपाय, जिन्हें फॉलो करके जीवन की बुरी परिस्थितियों को कुछ हद तक बदला जा सकता है। माना जाता है कि ये ज्योतिष उपाय आपकी किस्मत, आपका सौभाग्य तक जगा सकते हैं। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। यह लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है...

- सप्ताह में एक बार समुद्री नमक से अपने घर-द्वार का पोछा जरूर लगाएं। ऐसा करने से घर में शांति बनी रहती है। ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। घर में लक्ष्मी का स्थायी वास हो जाता है।
- घर में कोई भी मशीन या उपकरण खराब है, तो उसे जल्दी ठीक करवाएं या बदल लें।
- खराब पड़ी मशीनें या उपकरण या कबाड़ के रूप में घर में रखें उपकरणों से घर में नेगेटिविटी बढ़ती है। जिससे घर में मानसिक तनाव, बीमारियां और क्लेश बढ़ता है।
- घर की उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में फव्वारा रखें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
- घर में मिट्टी के बर्तन उपयोग में लाएं। ये बर्तन भी सौभाग्य बढ़ाते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इन बर्तनों को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए।
- इसके साथ ही अपने घर में पानी दर्शाती हुई पेंटिंग, इविल आई, भाग्यशाली बांस का पौधा, क्रिस्टल लोटस, मेटल विंड चाइम, मंदारिन बतख की जोड़ी और मनी टॉड जैसी चीजें घर में जरूर रखें।

- हर अमावस्या पर घर की सफाई जरूर करें। फालतू सामान बेच दें तथा घर के मंदिर में पांच अगरबत्ती लगाएं।
- प्रत्येक पूर्णिमा को कंडे के उपले जलाकर किसी मंत्र से 108 बार आहुति दें। ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होगी और समृद्धि आएगी।
- यदि आप गुरुवार को पीपल पर सादा जल चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना शुरू कर दें, तो कभी भी आर्थिक तंगी आपको परेशान नहीं करेगी।
- घर में कपूर जलाने से भी ऊपरी बाधाएं दूर होती हैं। ऐसे में हर दिन घर में कपूर जलाएं। यदि पूजा-पाठ करते हैं तो आरती के दौरान कपूर जला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Shani Ki Sadhe sati: चल रही है शनि की साढ़े साती, तो भूलकर भी न करें ये काम, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान