29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology: ये सप्ताह 3 मूलांक वालों को देगा धन लाभ, मिलेगी सुनहरी सफलता

Saptahik Ank Jyotish Rashifal (25 July To 31 July, 2022): अंक ज्योतिष अनुसार जन्म तिथि को एकल संख्या में बदलने के बाद जो अंक आता है उसे ही मूलांक कहते हैं।

3 min read
Google source verification
numerology prediction 2022 by date of birth, weekly rashifal, weekly horoscope pinkvilla, july rashifal 2022, numerology, ank jyotish, ankjyotish rashifal 2022, horoscope,

अंक राशिफल: इस सप्ताह 3 मूलांक वालों को धन लाभ के प्रबल योग, हर काम में मिलेगी सफलता

Numerology Weekly Rashifal (25 July To 31 July, 2022): अंक ज्योतिष अनुसार 1 से लेकर 9 तक कुल नौ मूलांक होते हैं और हर मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। जन्म तिथि को एकल संख्या में बदलने के बाद जो अंक आता है उसे ही मूलांक कहते हैं। अंक 1 का संबंध सूर्य से, अंक 2 का संबंध चंद्रमा से, 3 का संबंध बृहस्पति से, 4 का संबंध राहु से, 5 का बुध से, 6 का संबंध शुक्र से, 7 का केतु से, 8 का शनि से तो 9 का मंगल ग्रह से माना जाता है। जानिए इन सभी मूलांक के लोगों के लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है।

मूलांक 1: इस सप्ताह आप थोड़ा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। प्रेम जीवन औसत रहेगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। बिजनेस वालों को भी इस सप्ताह कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। विलासिता की वस्तुओं से जुड़े हैं तो आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।

मूलांक 2: इस मूलांक के जातकों को इस सप्ताह काम में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग विवाहित हैं उनके बीच का रिश्ता शानदार हो सकता है। घर में पैसा खर्च कर सकते हैं। पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने और थोड़ी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। बिजनेस वाले जातकों को सतर्क रहना होगा।

मूलांक 3: इस सप्ताह आप कोई जरूरी फैसला ले सकते हैं। पेशेवर जीवन में सुनहरी सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। अगर आप शिक्षण और बैंकिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको शानदार सफलता प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। बिजनेस जातकों की बिक्री में कुछ वृद्धि हो सकती है।

मूलांक 4: नौकरी और बिजनेस में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। यदि आप किसी अच्छे कॉलेज से पीएचडी या मास्टर जैसे उच्च शिक्षा में परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो परिणाम आपके पक्ष में आ सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।

मूलांक 5: करियर में अच्छी प्रगति होने की संभावना है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलता दिखाई दे रहा है। कर्मचारियों को अपनी काबिलियत दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मूलांक 6: आप अपनी सुख-सुविझाओं की वस्तुओं पर खूब पैसा खर्च कर सकते हैं। आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास रहेगा। प्रेम और रोमांस के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। जो छात्र उच्च शिक्षा की तैयारी में है या विदेश में पढ़ रहे हैं उनके सपने पूरे हो सकते हैं। फ़ैशन, थियेटर, एक्टिंग, के क्षेत्र में आपको लाभ प्राप्त हो सकता है।

मूलांक 7: जीवन के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आपके प्रेम संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है। आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। किसी करीबी से धोखा मिल सकता है।

मूलांक 8: ये सप्ताह आपके लिए प्यार और खुशियों की ढेरों सौगात लेकर आएगा। आप इस दौरान अपने जीवन को पूरी तरह से खुलकर जी पाएंगे। हालांकि प्रेम संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकते हैं। लेकिन करियर के लिए समय काफी शुभ है। मनचाही नौकरी प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। कड़ी मेहनत और ईमानदारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

मूलांक 9: इस सप्ताह के दौरान आप अपने सभी असाइनमेंट समय पर पूरा करने में कामयाब रहेंगे। आप कोई बड़ा फैसला लेंगे जिससे आपको भविष्य में लाब प्राप्त होगा। इसके साथ ही आपको अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए ढेरों अवसर भी इस सप्ताह प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें: Numerology: धन के मामले में लकी माने जाते हैं इन तारीख में जन्मे लोग, हमेशा भरी रहती है इनकी तिजोरी

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)