मीन राशि: इस राशि के लोग मीठी-मीठी बातें करने में माहिर माने जाते हैं। ये बातों ही बातों में अपना काम निकलवा लेते हैं। ये अपनी बातों में सामने वाले को इस तरह से उलझाते हैं कि दूसरा इनकी बात मानने के लिए मजबूर हो जाता है। ये अपने बातचीत करने के स्टाइल से किसी का भी दिल जीत लेते हैं।
वृश्चिक राशि: मीठी-मीठी बातें करने में इस राशि के लोग दूसरे नंबर पर आते हैं। इन लोगों के मन में कब क्या चल रहा है ये कोई नहीं जान सकता। ये दूसरों के आगे बातों का ऐसा जाल बिछाते हैं जिसमें सामने वाला फंस ही जाता है। इन्हें अपना काम निकलवाना बखूबी आता है।
कन्या राशि: इस राशि के लोगों को बातें करना का खूब शौक होता है। ये बातचीत से किसी का भी दिल जीत सकते हैं। इनके बोलने का अंदाज सबसे अलग होता है। अगर इन्हें किसी से काम निकलवाना होता है तो ये मीठी-मीठी बातें करते हैं। कई बार इस राशि के लोग अपना काम निकलने के बाद सामने वाले से अपना रिश्ता तक खत्म कर देते हैं।
कर्क राशि: मीठी-मीठी बातें बोलकर अपना काम निकलवाना कोई इनसें सीखे। ये लोग किसी से लड़ाई नहीं करते और कभी किसी चीज को ना नहीं कहते। ये जरूरत पड़ने पर अपना काम निकलवा ही लेते हैं।जानिए नवरात्रि पूजा में क्या-क्या सामग्री है जरूरी, ऑनलाइन यहां मिल रही है नवरात्रि पूजा किट