1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार के दिन जरूर जपें शनिदेव के 10 चमत्कारी नाम, दूर हो जाएंगे हर तकलीफ

शनिदेव दंडाधिकारी ही नहीं, कर्मयोगी भी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Shani Dev

Shani Dev : शनि की ढैय्या से सप्ताह भर में मिलेगा छूटकारा, शनिवार शाम को कर लें उपाय

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, शनिदेव दंडाधिकारी ही नहीं, कर्मयोगी भी हैं। शनि देव की कृपा पाने के लिए ही शनिवार को पूजा, व्रत, दान के शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो कम वक्त में पूरे होने के साथ-साथ तेजी से तरक्की में भी असरदार सिद्ध होते हैं।


ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, कुंडली में बलवान शनि भाग्यविधाता माने गए हैं। शनि को प्रसन्न करने के लिए कई आसान उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि शनि देव के मंत्रों का जप करने से शनि दोष तो दूर होता ही है, साथ ही सौभाग्य जैसी सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है।


ध्यान रखें कि शनिदेव के 10 नामों का ध्यान या जप करने के लिए शनि मंदिर जाएं और वहां शनिदेव के इन नामों का नित्य जप करें। माना जाता है कि हर दिन शनिदेव के इन नामों का जप किया जाए तो शनिदेव हर परेशानी दूर कर देते हैं। आइये जानते हैं शनिदेव के 10 नामों का मंत्र...


कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:।
सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:।।


अगर शनिवार को आप शनिदेव को इन दस नामों से स्मरण करते हैं तो शनिदेव की कृपा से सभी शनि दोष दूर हो जाएंगे और शनिदेव की कृपा से आपके अच्छे दिन आ जाएंगे।