
घर के बड़ों से आपने भी कई बार ये कहते सुना होगा कि दिन ढलने (sun set) के बाद ये नहीं करते या ऐसा नहीं करते, लेकिन कई बार हम उनकी बातों को अनसुना कर वे काम शाम (sun set) को भी कर लेते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शास्त्रों में भी दिन ढलने के बाद कुछ कामों को वर्जित माना गया है। तो चलिए जानते हैं वे काम जिन्हें सूर्यास्त (sun set) के बाद करने की मनाही है और सूर्यास्त (sunset) के बाद इन्हें करने के क्या परिणाम होते हैं...
1. सूर्यास्त (sun set) के बाद झाड़ू-पोछा करना अशुभ माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिन ढलने के बाद ऐसा करने से झ़ाडू के साथ अच्छी चीजें भी घर से बाहर हो जाती हैं और यह भी माना जाता है कि ऐसा करने से खुशियां व गुडलक समाप्त हो जाता है। ऐसे में उचित है कि शाम से पहले ही घर की साफ सफाई कर लें।
2. तुलसी को शाम (sun set) को कभी हाथ न लगाएं। माना जाता है कि जिन घरों में तुलसी की हर दिन पूजा होती है, वहां माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है, मान्यता है कि तुलसी को शाम के समय स्पर्श करने से मां लक्ष्मी नाराज भी हो जाती हैं, इसी कारण सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे को स्पर्श करने की मनाही है।
3. शाम को पहले मंदिर में दीया जलाने के पश्चात कई लोग घर के बाहर तुलसी जी को दीपक दिखाते हैं, लेकिन ऐसा करने से भी मना किया जाता है। माना जाता है कि शाम के समय (sun set) पहले तुलसी जी को दीपक दिखाएं, इसके बाद दीपक पूरे घर में और फिर भगवान को दिखाते हुए पूजा घर में रखे दें।
4. सूर्यास्त (sun set) होते समय कभी भी सोना नहीं चाहिए। इस बीच सुबह और शाम दोनों समय का मेल होता है और शास्त्रों के अनुसार इस वक्त सोने से जहां घर में कभी भी बरकत नहीं होती वहीं ये भी माना जाता है कि इस समय सोने से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
5. सूर्यास्त (sun set) के बाद बुरी शक्तियों को प्रभाव बढ़ता है ऐसे में इस समय कभी भी घर में अंधेरा नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इससे आपके घर में नेगेटिविटी आ सकती है, साथ ही शाम के समय भगवान के समक्ष दीपक जरूर जलाना चाहिए।
6. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सूर्यास्त (sun set) के बाद किसी को भी दूध, दही या अन्य कोई सफेद चीज नहीं देनी चाहिए। इसका कारण ये है कि ज्योतिष में इन सभी चीज़ों को चंद्र से जोड़कर देखा जाता है और माना जाता है कि शाम के वक्त इन्हें देने से आपका चंद्र ग्रह कमजोर हो जाता है।
7. शाम को किसी को भी उधार नहीं देना उचित नहीं माना जाता, इसका कारण ये है कि मान्यता के अनुसार शाम (sun set) के समय धन देने से देवी माता लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं, जिससे आपको पैसों की दिक्कत हो सकती है।
8. सूर्यास्त (sun set) के बाद घर के किसी कोने में कूड़ा इक्ट्ठा करने की भी मनाही है। इसका कारण यह है कि ऐसा करने के संबंध में मान्यता है कि इससे घर में नेगेटिविटी आती है और मां लक्ष्मी भी घर से चली जाती हैं।
9. शाम ढलने (sun set) के बाद यदि कोई मेहमान घर में आएं तो उन्हें कभी खाली हाथ न भेजें, और न ही उन्हें भूखे जाने दें। दरअसल हमारे शास्त्रों में अतिथि को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है, इसलिए शाम को आएं मेहमान को सम्मान के साथ विदा करें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में खुशहाली और संपन्नता बनी रहेगी।
10. सूर्यास्त (sun set) के समय पढ़ाई न करना मस्तिष्क से जुड़ा माना जाता है। कारण ये है कि इस समय संध्याबैला में मस्तिक कुछ याद रखने की स्थिति में क्षीण होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से विद्या की देवी माता सरस्वती नाराज हो सकती हैं।
11. कभी भी बाल और नाखून सूर्यास्त (sun set) के बाद नहीं काटने चाहिए। यह काफी अशुभ माना जाता है। मान्यता के अनुसार जीवन में इसका नकारात्मक असर पड़ता है। जिसके कारण व्यक्ति को धन अभाव के साथ कई अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।
Published on:
05 Nov 2022 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
