
ज्योतिष शास्र: बुधवार के दिन इन कार्यों को करने से धन-धान्य में आ सकती है कमी, जानिए कारण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है। इस दिन जातक गजानन को प्रसन्न करने और बुध ग्रह की शांति के लिए उपाय करते हैं। कहते हैं कि बुधवार को जो व्यक्ति सच्चे मन से पूजा करता है उसके जीवन से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे कार्यों का भी जिक्र है जिन्हें बुधवार के दिन करने से धन-धान्य में कमी होने के साथ ही जीवन में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं...
1. काले कपड़े न पहनें
बुधवार के दिन काले रंग के वस्त्रों को पहनना शुभ नहीं माना जाता है। वहीं शादीशुदा महिलाओं के लिए भी काले कपड़ों के साथ काले रंग के आभूषण पहनना भी अच्छा नहीं माना जाता है। क्योंकि इससे वैवाहिक जीवन में परेशानियां पैदा हो सकती हैं।
2. लेन-देन के कार्य न करें
बुधवार को आपको किसी से कर्ज लेने या किसी को उधार देने से बिल्कुल बचना चाहिए। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन लेन-देन करने से अर्थ संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। साथ ही किसी कार्य में धन-हानि भी हो सकती है।
3. कन्या का अपमान न करें
यूं तो हमारी संस्कृति में हमेशा कन्याओं की पूजा की जाती है। लेकिन बुधवार के दिन इस बात का विशेष ख्याल रखें कि आपसे गलती से भी किसी कन्या का अपमान न हो जाए। ज्योतिष शास्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति बुधवार के दिन किसी कन्या को भला बुरा कहता है या उसका मज़ाक उड़ाता है, तो इससे उस व्यक्ति के घर में कभी बरकत नहीं होती। मां लक्ष्मी उससे रूठ जातीं हैं।
4. पश्चिम दिशा में यात्रा से बचें
बुशवर के दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करना सही नहीं माना गया है। क्योंकि बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर दिशाशूल होता है, जिस कारण व्यक्ति का अहित जो सकता है।
5. कड़वा न बोलें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक के साथ ही वाणी और संवाद का भी कारक माना गया है। इसलिए बुधवार के दिन हर किसी को अपनी जुबान पर लगाम रखते हुए कड़वे बोल बोलने से बचना चाहिए। अन्यथा ऐसे व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि का वास नहीं होता और उसे आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
Updated on:
15 Mar 2022 04:41 pm
Published on:
15 Mar 2022 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
