
लाल चंदन के इन उपायों से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलने की है मान्यता, जीवन में भी आती है सुख-समृद्धि
ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का अपना महत्व और प्रभाव माना गया है। वहीं शनि ग्रह का नाम सुनते ही लोगों के कान खड़े हो जाते हैं। जहां शनि ग्रह कुंडली में मजबूत हो तो व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है, वहीं शनि ग्रह के प्रकोप से जातक के जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। वहीं शास्त्रों में बताया गया है कि शनि की महादशा से तो मनुष्य तो क्या देवता भी कांप उठते हैं। ऐसी में ज्योतिष शास्त्र में शनि के प्रकोप को शांत करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं उनमें से एक उपाय लाल चंदन का है। तो आइए जानते हैं कि पूजा-पाठ में खास तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले लाल चंदन के किन उपायों द्वारा शनि की अशुभता से मुक्ति मिल सकती है...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि के दुष्प्रभाव से व्यक्ति हर तरफ से समस्याओं से घिर जाता है। ऐसे में शनि अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और वहीं बैठकर चंदन की माला से जाप करें।
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक लाल चंदन की जड़ को पानी में डालकर स्नान करने से भी कुंडली में शनि की स्थिति को मजबूती मिलती है। मान्यता है कि 41 दिनों तक लगातार इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव नजर आने लगते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों पर शनि की ढैया या शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव होता है उन्हें आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक कष्ट भी झेलना पड़ता है। ऐसे में मान्यता है कि हर शनिवार को शनि महाराज को लाल चंदन लगाने से शनि की साढ़ेसाती से राहत मिल सकती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: Ashadha Amavasya 2022: आषाढ़ अमावस्या कब है? स्नानदान समेत इन कार्यों को करना माना जाता है विशेष फलदायी
Updated on:
19 Jun 2022 10:35 am
Published on:
19 Jun 2022 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
