29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुद्रिक शास्त्र: कूटनीति विचारधारा वाले होते हैं ऐसे व्यक्ति जिनकी जीभ की नोक पर होता है तिल

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर के अंगों की बनावट और मौजूद निशानों के आधार पर उसके स्वभाव और भविष्य की बहुत सी बातों का पता लगाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं जीभ पर तिल होना क्या संकेत देता है...

less than 1 minute read
Google source verification
Samudrik Shastra, सामुद्रिक शास्त्र, जीभ पर तिल होना, स्त्री की जीभ पर तिल होना, जीभ पर तिल का मतलब, चतुर लोग, सामुद्रिक शास्त्र स्त्री, जीभ के दाएं तरफ तिल होना, जीभ के नीचे तिल होना, भाग्यशाली स्त्री, samudrik shastra female,

सामुद्रिक शास्त्र: कूटनीति विचारधारा वाले होते हैं ऐसे व्यक्ति जिनकी जीभ की नोक पर होता है तिल

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हमारे शरीर पर कई तरह के चिन्ह अथवा निशान होते हैं। इन निशानों के आधार पर आप व्यक्ति के गुणों, पसंद नापसंद और भविष्य की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर पर तिलों की स्थिति भी व्यक्ति के गुण और दोष का बोध कराती है। जैसे अगर किसी स्त्री की जीभ पर तिल होता है तो उसे संगीत से बहुत लगाव होता है। साथ ही जीभ पर तिल वाली स्त्रियां भाग्यवान होती हैं और उनका जीवन सुख से व्यतीत होता है। तो आइए जानते हैं जीभ पर तिल होना स्त्री या पुरुष के अन्य कौन-कौन से गुणों को बताता है...

जीभ की नोक पर तिल होना
जिन लोगों की जीभ की नोक पर यानी सबसे आगे की तरफ तिल होता है, उनके बारे में कहा जाता है कि ये लोग कूटनीति विचारधारा वाले होते हैं और हर परिस्थिति को संभालना इन्हें बखूबी आता है। साथ ही इन लोगों को खाने-पीने का भी बड़ा शौक होता है।

जीभ के नीचे तिल होना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की जीभ के नीचे तिल होता है वे लोग बड़े धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। इनका अध्यात्म के प्रति झुकाव होने के कारण ऐसे लोग धर्म-कर्म के कार्यों में ज्यादा संलग्न रहते हैं।

जीभ की दाएं तरफ तिल होना
जीभ की दाएं तरफ मौजूद तिल व्यक्ति के वाचाल गुण को दर्शाता है। यानी ऐसे लोग बहुत बोलने वाले होते हैं। इनको बातचीत करना बड़ा अच्छा लगता है।

यह भी पढ़ें: चाणक्य नीति: शादी के लिए जीवनसाथी चुनते समय इन बातों पर नहीं दिया ध्यान तो जीवन भर पड़ सकता है पछताना