20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष: इस समय सोने वालों से रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी, जीवन में बढ़ता है नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

Astrology: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसे कई काम हैं जिनके लिए एक निर्धारित समय माना गया है। वहीं ज्योतिष अनुसार यदि कोई व्यक्ति इस समय सोता है तो उसके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

2 min read
Google source verification
jyotish shastra, brahma muhurta time, sham ko kyu nahi sona chahiye, sham ko sone ke nuksan, brahma muhurta me uthne ke fayde, brahma muhurta me kya karna chahiye, brahma muhurta kya hota hai, tips for positive life, latest religious news,

ज्योतिष: इस समय सोने वालों से रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी, जीवन में बढ़ता है नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके द्वारा पूरे दिन में किए गए कार्यों का शुभ-अशुभ प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है। ऐसे में ज्योतिष में कई कार्यों के लिए निश्चित समय भी बताया गया है ताकि ग्रह-नक्षत्रों के अशुभ प्रभाव से बचा जा सके। वहीं व्यक्ति को अपनी थकान को दूर करने और सेहत के लिए सही समय पर पर्याप्त नींद लेना भी जरूरी है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गलत समय पर सोने का असर आपकी सेहत के साथ तरक्की पर भी पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं किस समय सोना वर्जित माना गया है...

इस समय न सोएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी व्यक्ति को सूर्यास्त के समय नहीं सोना चाहिए क्योंकि इससे देवी-देवता रुष्ट हो सकते हैं और ये उनके दुर्भाग्य का कारण बन सकता है। ज्योतिष अनुसार मान्यता है कि सूर्यास्त के समय देवी-देवता पृथ्वी लोक पर ही भ्रमण करते हैं। वहीं शाम पड़े सोने वाले लोगों के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ने से उनकी तरक्की में बाधाएं आने लगती हैं।

मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि जो लोग ब्रह्म मुहूर्त में ना उठकर सुबह सूर्योदय के बाद तक भी सोए रहते हैं और देर से उठते हैं उन लोगों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और इससे उनके जीवन में सुख-समृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

मान्यता यह है कि ब्रह्म मुहूर्त यानी सूर्योदय से ठीक पहले का समय में देवी-देवताओं का मिलन होता है और शास्त्रों के अनुसार यह नींद से उठने का सर्वोत्तम समय माना जाता है। इसलिए जो व्यक्ति ब्रह्म मुहूर्त में ना उठकर देर तक सोते हैं ईश्वर उनसे नाराज हो जाते हैं। साथ ही ये आदत अपने जीवन के पुण्य फलों को नष्ट कर देती है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: सामुद्रिक शास्त्र: साफ मन के होते हैं ऐसे माथे वाले लोग, गलत को बिल्कुल नहीं कर पाते सहन