20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diamond: इन राशि वालों के लिए अशुभ माना जाता है हीरा

डायमंड या हीरा बहुत कीमती रत्नों में से एक है। इसकी चमक और खूबसूरती के लिए इसे दुनियाभर में जाना जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी इसे पहनने के काफी फायदे बताए गए हैं परंतु यह हर किसी के लिए लाभकारी नहीं बताया गया है। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां...

less than 1 minute read
Google source verification
who should not wear diamond ring, diamond stone side effects, which zodiac sign should not wear diamond, हीरा पहनने के नुकसान, हीरा पहनने के फायदे, हीरा किसे नहीं पहनना चाहिए, heera kis rashi ko pahnana chahie,

Diamond: इन राशि वालों के लिए अशुभ माना जाता है हीरा

Astrology: अपनी खूबसूरती और चमक के लिए दुनियाभर में मशहूर हीरा या डायमंड बहुत ही कीमती रत्न होता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी हीरा पहनने के कई लाभ बताए गए हैं। माना जाता है कि डायमंड का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं, वैवाहिक सुख, और विलासिता का कारक माना गया है। ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है उन लोगों को हीरा धारण करने की सलाह दी जाती है। माना जाता है कि शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से व्यक्ति जीवन में सुख-समृद्धि व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो वृषभ, मिथुन, तुला, कन्या और मकर राशि वाले लोग सही विधि से हीरा धारण कर सकते हैं। हीरा रत्न धारण करने से इन राशि के लोगों को कारोबार, स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियों में राहत मिलती है। इसे आप ज्योतिषीय सलाह से प्लेटिनम व चांदी की अंगूठी में शुक्रवार के दिन पहन सकते हैं।

यूं तो हीरे की चमक सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है लेकिन हर राशि के लिए यह शुभ नहीं होता। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किन राशि के जातकों को हीरा नहीं पहनना चाहिए।

इन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए हीरा
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक कुछ राशि के लोगों को हीरा सूट नहीं करता। जिसमें मेष, धनु, सिंह, मीन और वृश्चिक राशि वाले लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - Chanakya Niti: सुखी रहना है तो हर पति-पत्नी को रखना चाहिए इन 4 बातों का ध्यान