script

जिसके फूल से नवरात्रि में महारानी का करते हैं श्रृंगार, उसका पत्ता डेंगू, टायफाइड, मलेरिया जड़ से कर देता है खत्म

locationभोपालPublished: Aug 17, 2019 03:58:44 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

जिसके फूल से नवरात्रि में महारानी का करते हैं श्रृंगार, उसका पत्ता डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया जड़ से कर देता है खत्म

harsingar

जिसके फूल से नवरात्रि में महारानी का करते हैं श्रृंगार, उसका पत्ता डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया जड़ से कर देता है खत्म

बारिश का मौसम ( rainy season ) भले ही सुहाना लगता है लेकिन यह मौसम बीमारियों के संक्रमण के लिए सबसे माकूल होता है। इस मौसम में सर्दी, जुखाम और बुखार सबसे ज्यादा फैलने वाले रोग हैं। दरअसल, बदलते मौसम ( climate change ) में बुखार ( fever ) फैलाने वाले बैक्टीरिया और वायरस बहुत ज्यादा एक्टिव होते हैं। जिस कारण बहुत से लोग इसके चपेट में आ जाते हैं।
इसके बाद लोग डॉक्टर के चक्कर लगाने लगते हैं। इन रोगों का इलाज हमारे आस-पास भी मौजूद होता है लेकिन जानकारी के अभाव में हम डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं। दरअसल, प्रकृति में हर मर्ज का इलाज है लेकिन जानकारी के अभाव में हमे डॉक्टर्स के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
harsingar
अक्सर हम लोग नवरात्रि के वक्त महारानी का श्रृंगार फूल से करते हैं। उन फूलों में हरसिंगार पौधा नामक पौधा का भी फूल रहता है। हम जिसे अपराजिता के नाम से भी जानते हैं। अपराजिता के फूल से वैसे तो कई फायदे हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे इसके पत्ते से डेंगू ( dengu ) , टायफाइड ( typhoid ) , मलेरिया ( maleriya ) जैसे बुखार को जड़ से खत्म कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं…
harsingar

ट्रेंडिंग वीडियो