7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Benefits of Radhe Radhe Mantra : राधे राधे नाम जाप के क्या हैं फायदे और सही तरीका, जानें प्रेमानंद जी महाराज से

Benefits of Radhe Radhe Mantra : राधे राधे नाम का जाप हर कोई करता है, पर इसके फायदे और सही तरीका बहुत कम लोग जानते हैं। तो आइए जानें प्रेमानंद जी महाराज के हिसाब से क्या हैं राधे राधे नाम जाप के फायदे और सही तरीका।

2 min read
Google source verification
Benefits of Radhe Radhe Mantra : राधे राधे नाम जाप के क्या हैं फायदे और सही तरीका, जानें प्रेमानंद जी महाराज से

Benefits of Radhe Radhe Mantra : 'राधे राधे' के अनसुने लाभ और सही विधि (फोटो सोर्स: Patrika Design Team)

Benefits of Radhe Radhe Mantra : राधे राधे नाम जाप केवल एक मंत्र नहीं, बल्कि मन, दिल और आत्मा को शुद्ध व साफ करने वाला एक शक्तिशाली (Powerful) जाप है। प्रेमानंद जी महाराज के हिसाब से राधा और कृष्ण के सच्चे भक्तों के लिए यह सिर्फ एक मंत्र नहीं, बल्कि दिव्य प्रेम (Divine Love) और भक्ति से जुड़ने का सीधा और आसान रास्ता है। महाराज जी बताते हैं कि इस मंत्र का रोज जाप करने से जीवन में शांति, प्यार, और पॉजिटिव एनर्जी भी आती है।

क्यों खास है राधा का नाम

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि राधा का नाम शुद्ध प्रेम (Highest form of Love) की निशानी है। राधा कृष्ण से अलग नहीं हैं, बल्कि वह उनके प्रेम और भक्ति का सबसे बड़े रूप को दिखाती हैं। इसलिए रोज “राधे राधे” का जाप करने से न केवल राधा बल्कि कृष्ण की कृपा भी होती है। नाम जाप करने से हमारा मन, शरीर और आत्मा साफ (Pure) और शांति से भर जाता है। प्रेमानंद जी बताते हैं कि जब हम “राधे राधे” का जाप करते हैं तो हमारा मन घमंड, तनाव और दुखों से फ्री होकर डिवाइन लव की एनर्जी से भर जाता है।

क्या हैं राधे राधे नाम जपने के फायदे

  1. मन को शांति राधे शब्द का साउंड बहुत ही कोमल (Soft) और दिल छू लेने वाला होता है। इसका रोज जाप करने से मन शांत होता है और आपके बिखरे हुए थॉट्स एक जगह सेंटर्ड हो जाते है।
  2. डिवाइन लव एनर्जी राधे राधे जाप दिल की धड़कनों के साथ मिल जाती हैं। यह मन में प्यार और भक्ति की भावना जगाती है जिससे हमारे अंदर स्पिरिचुअल एनर्जी आती है।
  3. खत्म होती हैं नेगेटिव एनर्जी प्रेमानंद जी कहते हैं कि राधा का नाम नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) और बुरी मेंटल टेंडेंसी से दूर रखता है। यह हमारे मन को टॉक्सिक थॉट्स से बचाता है।

कैसे करें रोज राधे- राधे जाप

  1. राधे- राधे नाम का जाप धीरे और साफ दिल ही से करना चाहिए। इन शब्दों के साउंड सीधा दिल से निकलनी चाहिए।
  2. 108 बार तूलसी की माला से जाप करना सबसे अच्छा माना जाता है।
  3. आप अगर काम कर रहे हैं, यात्रा (Travel) कर रहे हैं या फिर चलते-फिरते जाप करना चाहते हैं। तो आप डिजिटल काउंटर का यूज कर सकते हैं

प्रेमानंद जी महाराज का कहना हैं कि नाम जाप साधना और भक्ति में सबसे आसान और असरदार तरीका है। जो लोग मुश्किल साधना या व्रत ( Fast) नहीं कर सकते, वो लोग सिर्फ “राधे राधे” का जाप करके भगवान की कृपा ले सकते हैं।