
Bhadrapada 2019 : भादो में कर लें यह उपाय, गुडलक हमेशा रहेगा साथ
भादो ( Bhado ) का महीना 16 अगस्त से आरंभ हुआ है और 14 सितंबर 2019 तक रहेगा। इस महीने में शुभ परिणाम देने वाले कई व्रत आते हैं। भाद्रपद में बहुत से बड़े पर्व और व्रत आते हैं, जिस कारण इस महीने का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। भादो महीने में आने वाली कृष्ण जन्माष्टमी ( krishna janamashtmi ) और गणेश चतुर्थी को लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।
वैसे तो हर महीने में गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) का व्रत किया जाता है। लेकिन मान्यता के अनुसार, भाद्रपद ( Bhadrapada 2019 ) शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्म हुआ था। यही कारण है कि इस चतुर्थी का महत्व बढ़ जाता है। इसके अलावे इस महीने में पुण्य प्राप्ति के लिए अनंत चतुर्थी का भी व्रत आता है।
माना जाता है कि भादो महीना में अगर आप भगवान श्रीकृष्ण ( Lord Krishna ) और गणेश ( Lord Ganesha ) की आराधना करते हैं तो इनकी कृपा प्राप्त होती है। अगर आप विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ उपाय करने होंगे। कहा जाता है कि अगर आप इन उपायों पर अमल करते हैं तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। तो आइये जानते हैं कि भादो में कौन से उपाय करनी है...
Published on:
18 Aug 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
