6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

68 दिनों के लिए वृषभ राशि में गए बुध देव, वृष, कर्क समेत इन राशियों को मिलेगी सुनहरी सफलता, जानें बाकियों का हाल

Budh Transit 2022: बुध वृषभ राशि में 25 अप्रैल से लेकर 2 जुलाई तक विराजमान रहेंगे। बुध का वृषभ राशि में गोचर 24 अप्रैल की रात 12 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगा इस समय 25 अप्रैल तारीख लग चुकी होगी। वृषभ राशि के बाद बुध मिथुन राशि में प्रवेश कर जायेगा।

3 min read
Google source verification
budh gochar 2022, budh transit 2022, mercury transit 2022, budh transit in Taurus 2022,

68 दिनों के लिए वृषभ राशि में गए बुध देव, वृष, कर्क समेत इन राशियों को मिलेगी सुनहरी सफलता, जानें बाकियों का हाल

25 अप्रैल को बुध देव शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे। खास बात ये है कि इस राशि में बुध पूरे 28 दिन तक विराजमान रहेंगे। जो कि किसी भी राशि में अमूमन 23 दिन तक स्थित रहते हैं। बुध के राशि परिवर्तन का अमूमन सभी राशि वालों पर प्रभाव पड़ता है। किसी राशि के लिए इस ग्रह का गोचर शुभ साबित होता है तो किसी के लिए अशुभ। यहां आप जानेंगे बुध के गोचर का सभी राशि वालों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मेष राशि:
-बुध आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे।
-इस गोचर का आप पर मिला-जुला प्रभाव पड़ेगा।
-आपकी वाणी में मधुरता आएगी। हालांकि आर्थिक रूप से ये गोचर कुछ चुनौतीपूर्ण रह सकता है।
-धन का संचय करने में आप असफल रहेंगे।
-नाक, कान और गले से संबंधित कुछ समस्याओं का सामना भी करना होगा।

वृषभ राशि:
-बुध आपके प्रथम भाव में विराजमान होंगे।
-आप इस दौरान अपने जीवनसाथी के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे।
-जीवनसाथी का हर काम में पूरा साथ मिलेगा।
-आर्थिक रूप से भी आपके जीवन में अनुकूलता आएगी।
-बुध देव की कृपा से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

मिथुन राशि:
-बुध आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे। ये अवधि आपके लिए बहुत से उतार-चढ़ाव लेकर आएगी।
-इस दौरान आपको अपने पेशेवर जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
-बिजनेस वालों को सोच-समझकर हर कार्य को करने की सलाह दी जाती है।
-नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर काफी विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
-अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें।

कर्क राशि:
-बुध आपके एकादश भाव में गोचर करेगा। ये आमदनी का भाव कहा जाता है।
-बुध का ये गोचर आपको अनुकूल परिणाम देगा। इस समय आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी।
-आय में अच्छी वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान नौकरी में उच्च पद या वेतन वृद्धि मिल सकती है।
-आर्थिक जीवन में आपको निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा।
-स्वास्थ्य जीवन की दृष्टि से ये अवधि आपके लिए फलदायी रहेगी।

सिंह राशि:
- बुध का ये गोचर आपकी राशि से दशम भाव में होगा।
-इस गोचर के परिणामस्वरूप कार्यक्षेत्र में आपको बहुत अनुकूल फल प्राप्त होंगे।
-कार्यस्थल पर आप खुद को साबित करने की भरपूर कोशिश करेंगे जिसमें आपको सफलता भी प्राप्त होगी।
-मकान बनवाने में पैसा लगा सकते हैं।
-वैवाहिक जीवन में भी कुछ सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे।
-जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे।

कन्या राशि:
-बुध आपकी राशि से नवम भाव में प्रवेश करेंगे। नवम भाव को भाग्य भाव कहते हैं।
-बुध की ये स्थिति आपके करियर के लिए बहुत अच्छी रहेगी।
-आपको इस अवधि में नौकरी से कई नए अवसर प्राप्त होंगे।
-आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
-वेतन में वृद्धि मिल सकती है।

तुला राशि:
-बुध आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे।
-इस दौरान आप किसी के साथ वाद-विवाद में न ही पड़ें तो बेहतर होगा।
-आपको अपने कार्यस्थल या अपने व्यवसाय में अत्याधिक मेहनत करने पड़ेगी।
-कार्यक्षेत्र पर विदेशी स्रोतों की मदद से आप अच्छा लाभ अर्जित करेंगे।
-स्वास्थ्य के लिहाज से आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह का तनाव न लें।

वृश्चिक राशि:
-बुध का गोचर आपकी राशि के सप्तम भाव में होगा।
-पार्टनरशिप के व्यवसाय में काम करने वाले लोगों को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
-जीवनसाथी के साथ कुछ टकराव हो सकता है।
-मान-सम्मान में वृद्धि होगी और वे अच्छा लाभ व मुनाफा हासिल करेंगे।
-आप कई स्रोतों से धन या अचानक लाभ अर्जित करेंगे।

धनु राशि:
-बुध का गोचर आपके छठे भाव में हो रहा है। इस भाव को शत्रु भाव कहा जाता है।
-इस दौरान आपको व्यापार या नौकरी दोनों में ही अपना अच्छा प्रदर्शन देने में सफलता मिलेगी।
-आप उत्तम लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे। पदोन्नति मिलने की संभावना रहेगी।
-आपको जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बड़ा नुकसान हो सकता है।
-स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।

मकर राशि:
-बुध आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे।
-इस गोचर के दौरान आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है।
-छात्रों के लिए भी ये अवधि अनुकूल रहेगी।
-व्यापारी लोग इस दौरान अच्छा लाभ कमा सकेंगे।
-प्रेम विवाह होने के आसार रहेंगे।

कुंभ राशि:
-बुध आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। चौथे भाव को सुख भाव कहा जाता है।
-इस गोचर के कारण आपको अपने जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
-किसी भी काम में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।
-आपको अचानक किसी घटना की खबर मिलने के योग बन रहे हैं।
-स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

मीन राशि:
-बुध इस राशि के तीसरे भाव में गोचर करने जा रहा है।
-आर्थिक रूप से बुध का गोचर आपके लिए लाभकारी साबित होगा।
-इस दौरान आपको निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
-स्वास्थ्य के लिहाज से ये अवधि अनुकूल साबित होगी।
यह भी पढ़ें: इन 4 तारीख में जन्मे लड़के-लड़कियों की सिक्स्थ सेंस पावर होती है काफी तेज, बृहस्पति देव की रहती है इन पर कृपा