11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्वप्न शास्त्र: नवरात्र में आ जाएं ऐसे सपने तो समझिए मां अम्बे हैं आप पर मेहरबान, जल्द मिल सकती है खुशखबरी

स्वप्न शास्त्र: यदि आपको नवरात्रि के दौरान सपने में मां पार्वती के दर्शन होते हैं तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का तात्पर्य है कि आपको

2 min read
Google source verification
maa durga ko sapne me dekhna, swapn shastra, navratri me sapne me maa durga aana, काली माता, मां लक्ष्मी, मां पार्वती, मां दुर्गा, सपने में मां दुर्गा के दर्शन होना, स्वप्न शास्त्र, धन प्राप्ति, सुख-समृद्धि, व्यापार, नौकरी, नवरात्रि सपने, dream interpretation,

स्वप्न शास्त्र: नवरात्र में आ जाएं ऐसे सपने तो समझिए मां अम्बे हैं आप पर मेहरबान, जल्द मिल सकती है खुशखबरी

स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको दिखाई देने वाले हर सपने का कोई न कोई मतलब होता ही है। वहीं हमें अक्सर सपनों में वे चीजें दिखाई देती हैं जो हमारे मन मस्तिष्क में चलती रहती हैं। चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 2 अप्रैल से होने जा रहा है। ऐसे में सभी भक्त मां दुर्गा की आराधना में लीन होंगें। तो इस समय माता रानी के सपने आना आम बात है। लेकिन आइए जानते हैं कि उस सपने का क्या अर्थ होगा यदि आपको मां दुर्गा के अलग अलग रूपों के दर्शन हों...

1. दुर्गा माता का लाल रंग के कपड़ों में दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में दुर्गा माता लाल रंग के कपड़े पहने हुए तथा मुस्कुराती हुई नजर आई हैं तो इसका मतलब है कि आपके साथ कुछ बहुत अच्छा होने वाला है। वहीं अगर आप लंबे समय से किसी कार्य योजना में लगे हैं तो आपको उसमें सफलता मिल सकती है। इसके अलावा इस तरह का सपना संतान प्राप्ति का संकेत भी देता है।

2. सपने में लक्ष्मी मां दिखाई देना
यदि आपको सपने में धन की देवी महालक्ष्मी दिखाई देती हैं तो उसका मतलब है कि आपको पैसों से जुड़ा कोई लाभ होने वाला है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी ने सपने में दर्शन देकर संकेत दिया है कि वह आपके व्यापार पर अपनी कृपा बरसाएंगी।

3. काली रूप में मां दुर्गा दिखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि किसी व्यक्ति को नवरात्र के दौरान सपने में मां दुर्गा का काली स्वरूप दिखाई देता है तो इस सपने का अर्थ है कि आपको आने वाले समय में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कोई भी गलत कार्य ना करें और सही मार्ग पर चलते हुए जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें।

4. सपने में मां पार्वती दिखाई देना
यदि आपको नवरात्रि के दौरान सपने में मां पार्वती के दर्शन होते हैं तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का तात्पर्य है कि आपको नौकरी अथवा कारोबार में तरक्की मिलने वाली है। जिससे आपको धन लाभ भी होगा।

यह भी पढ़ें: अप्रैल में किन राशि वालों के खुलेंगे भाग, किन्हें रहना होगा सावधान? चेक करें अपनी राशि का हाल