12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चाणक्य नीति: हर पुरुष को बड़ा दुख देती हैं ये 3 बातें

चाणक्य नीति: आज के हालातों पर भी आचार्य चाणक्य की बातें बिल्कुल सही साबित होती हैं। तो आइए जानते हैं वे कौन सी 3 बातें हैं जो हर पुरुष को दुख देती हैं...

2 min read
Google source verification
चाणक्य नीति, हर पुरुष को दुख देती हैं ये बातें, पत्नी की मृत्यु होना, धन का चला जाना, दूसरों पर निर्भर होना, चाणक्य नीति की बातें, चाणक्य के कड़वे वचन, जीवन का सच, chanakya quotes in hindi, chanakya neeti in hindi, chanakya niti for men, sadness,

चाणक्य नीति: हर पुरुष को बड़ा दुख देती हैं ये 3 बातें

महान बुद्धिजीवी आचार्य चाणक्य का जीवन हर किसी के लिए एक सीख है। उन्होंने कभी भी कठिन परिस्थितियों को खुद पर हावी नहीं होने दिया था। साथ ही आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन से जो कुछ भी सीखा उसे अपनी नीति शास्त्र में लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में लिखा। चाणक्य नीति में लिखी बातों को यदि व्यक्ति अपने जीवन में मार्गदर्शक के रूप में अपना ले तो उसे जीवन की कई कठिनाइयों का हल मिल सकता है। वहीं आज के हालातों पर भी आचार्य चाणक्य की बातें बिल्कुल सही साबित होती हैं। तो आइए जानते हैं वे कौन सी 3 बातें हैं जो हर पुरुष को दुख देती हैं...

1. पत्नी की मृत्यु हो जाना

चाणक्य नीति के अनुसार किसी बुजुर्ग व्यक्ति की स्त्री की मृत्यु होना उसे बड़ा दुख पहुंचाती है। क्योंकि आचार्य चाणक्य कहते हैं कि वृद्धावस्था में व्यक्ति का सबसे बड़ा सहारा उसकी पत्नी ही होती है। वहीं पुरुष की पत्नी के ना होने पर व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

2. दुश्मन के हाथ धन लगना

पुरुष के लिए दूसरा बड़ा दुख उसके धन से जुड़ा है। क्योंकि यदि धन आपके पास है तो आपका बुरा समय भी आसानी से गुजर जाएगा। लेकिन यदि यही पैसा आपके विरोधी के हाथ में चला जाए तो इसका इस्तेमाल वह आपको हराने के लिए करेगा और जिससे आपके जीवन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।



3. दूसरों पर निर्भर होना

आचार्य चाणक्य के अनुसार एक पुरुष के लिए तीसरे दुख की बात उसका अन्य लोगों पर निर्भर होना है। चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है। वरना यदि वह जीवन भर किसी दूसरे पर निर्भर रहता है तो दूसरों की मर्जी से भी सारे काम करने पड़ते हैं और कई समस्याओं को झेलना पड़ता है। ऐसे व्यक्ति का जीवन कभी चैन से नहीं गुजर पाता।

यह भी पढ़ें: शनि ग्रह 29 अप्रैल को कुंभ राशि में करेगा गोचर, मेष और वृषभ समेत इन 5 राशि वालों के जीवन में आएगा बड़ा परिवर्तन