scriptचाणक्य नीति: दूसरों के सामने कभी न करें ये 3 बातें, हो सकती है मुश्किल | Chanakya Niti: Never Tell These 3 Things To Others Says Chanakya Neeti | Patrika News

चाणक्य नीति: दूसरों के सामने कभी न करें ये 3 बातें, हो सकती है मुश्किल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 06, 2022 10:59:39 am

Submitted by:

Tanya Paliwal

चाणक्य नीति: चाणक्‍य नीति कहती है कि व्यक्ति को व्यवसाय में हुए घाटे की बात अन्य लोगों के समक्ष नहीं करनी चाहिए। क्योंकि आपके विरोधियों को ये बात पता पड़ने पर वे आपको और नुकसान पहुँचाने की कोशिश के सकते हैं।

chanakya neeti book, chanakya neeti in hindi, chanakya niti quotes, never tell 3 things, चाणक्य नीति, चाणक्य नीति की बातें, आचार्य चाणक्य नीति की बातें,

चाणक्य नीति: दूसरों के सामने कभी न करें ये 3 बातें, हो सकती है मुश्किल

महान अर्थशास्त्री और नीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में मनुष्य के कल्याण के लिए कई बातों का जिक्र किया है। जिन बातों पर ठीक से ध्यान देकर व्यक्ति यदि उन्हें अपने जीवन में अमल करे तो वह एक सहज जीवन व्यतीत कर सकता है। चाणक्य की इन्हीं नीतियों में कुछ ऐसी बातों को भी बताया गया है जो मनुष्य को कभी अन्य लोगों के सामने जाहिर नहीं करनी चाहिए। अन्यथा उसके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। तो आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य के अनुसार उन 3 बातों के बारे में…

1. धोखा मिलने पर
आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी धोखा खाए व्यक्ति को इस बात का जिक्र दूसरों से नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर आप अपने साथ हुए धोखाधड़ी की कहानी जग-जाहिर करते हैं, तो इससे लोग आपको बहुत ही सीधा और कमजोर बुद्धि वाला समझ सकते हैं। साथ ही उनमें से कुछ लोग आपके साथ फिर से धोखेबाजी कर सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि इन बातों को दूसरों के सामने करने से लोग आपको कमतर आंकने लगेंगे और आपकी बातों को गंभीरता से लेना बंद कर देंगे।

 

dhoka.jpg

2. धन हानि की बात
चाणक्‍य नीति कहती है कि व्यक्ति को व्यवसाय में हुए घाटे की बात अन्य लोगों के समक्ष नहीं करनी चाहिए। क्योंकि आपके विरोधियों को ये बात पता पड़ने पर वे आपको और नुकसान पहुँचाने की कोशिश के सकते हैं। वहीं धन न होने पर कुछ लोग आपको हारा हुआ और बेकार समझकर आपसे दूरी बना लेंगे। इसलिए समाज में पैसों के नुकसान की बात बताकर अपनी आर्थिक स्थिति को प्रकट न करें।

hani.jpg

3. पत्‍नी से जुड़ी बातें
पति को अपनी पत्‍नी से हुई खिटपिट की बातें भी सभी को नहीं बतानी चाहिए। यानि यदि आपकी पत्‍नी में कोई खामी या अवगुण है और इस परिस्थिति में वह आपसे झगड़ा करे या आपका अनादर करे दे, तो भी आपको ये बातें दूसरों के सामने नहीं बोलनी चाहिए। क्योंकि चाणक्य नीति के अनुसार ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन औरों के सामने उपहास का विषय बन सकता है। साथ ही आपकी पत्‍नी और आपकी दोनों की छवि समाज में खराब हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो