
चाणक्य नीति: जीवन में कभी नहीं खाना धोखा तो आज ही याद कर लें ये सीख
हर व्यक्ति जीवन में सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहता है। लेकिन कभी कभी भरपूर प्रयास करने के बावजूद आप चूक सकते हैं और आपको धोखा मिल सकता है। ऐसे में बुद्धिजीवी आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र में लिखी सीख आपके बहुत काम का सकती है। आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में जीवन की कठिनाइयों का सूझबूझ से सामना करने और शत्रुओं से सावधान रहने के लिए कई तरकीबें बताई हैं। तो अगर आप भी जीवन में कभी धोखा नहीं खाना चाहते तो चाणक्य नीति की ये सीख जरूर याद कर लें...
1. अन्य लोगों की भूल से सीखें
चाणक्य नीति कहती है कि अगर आपको तरक्की के मार्ग में आगे बढ़ते रहना है तो अन्य लोगों की गलतियों से सीख लेकर आप उन गलतियों को अपने काम में न दोहराएं। क्योंकि इससे ना केवल आप स्वयं अपने कार्य में गलतियों की संभावना को कम कर पाएंगे, बल्कि आपको अपने उद्देश्य तक पहुंचने में भी आसानी होगी।
2. कार्य के अंत तक ऊर्जा रखें
आपने देखा होगा कि कई बार कार्य को प्रारंभ करने के दौरान हम उसमें संपूर्ण ऊर्जा लगा देते हैं और फिर धीरे धीरे समय के साथ काम से ऊब जाने पर आपकी ऊर्जा के साथ साथ प्रयासों में भी कमी होने लगती है। जिससे आपके सफल होने की संभावनाएं कम होने लगती है। ऐसे में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को उद्देश्य प्राप्ति तक अपनी ऊर्जा और मेहनत से कार्य पूर्ण करना चाहिए।
3. परिस्थितियों से घबराएं नहीं
कभी कभी किसी कार्य को करते समय आपको ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता और कई बार हो सकता है कि आपके काम के दौरान थोड़ी अधिक बाधाएं आ जाएं। ऐसे में कुछ लोग घबराकर काम को बीच में ही छोड़ देते हैं। लेकिन चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को किसी भी हालात में कायरों की तरह हार नहीं माननी चाहिए। आपको सफलता मिले ना मिले लेकिन काम को अवश्य पूरा करें।
4. सही रणनीति अपनाएं
चाणक्य नीति के अनुसार यदि आप मेहनत करते जा रहे हैं लेकिन आपके पास कोई योजना या उचित रणनीति नहीं है तो लक्ष्य पूर्ति में बहुत बाधाएं आती हैं। ऐसे में कोई भी आपको धोखा दे सकता है। इसलिए मेहनत के साथ साथ काम को पूरा करने के लिए रणनीति भी तैयार करें और उसके हिसाब से ही आगे बढ़ेंगे।
5. भूल को नजरअंदाज ना करें
गलतियां हर इंसान से होती है। लेकिन एक बार धोखा खाया हुआ इंसान यदि बार-बार वही गलती दोहराता है तो उसे कभी सफलता नहीं मिलती। आचार्य चाणक्य के अनुसार हर किसी को अपनी भूल से सीख लेकर सुधार करने का प्रयास करना चाहिए। तभी आप जीवन में आने वाली अनेक प्रकार की कठिनाइयों और धोखेबाजों से बच कर सफल हो पाएंगे।
Published on:
27 Mar 2022 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
