26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने से पहले करें इन 2 मंत्रों का जाप, तनाव मुक्ति के साथ ही मिलती है बेहतर नींद

Mantra For Good Sleep: ज्योतिष शास्त्र में मंत्र जाप को बहुत महत्व दिया गया है। वहीं यह आपकी सेहत की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इसलिए यदि रात को सोने से पहले इन मंत्रों का जाप किया जाए तो उससे कई लाभ मिल सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mantra before sleep, achi neend ke liye kya kare, mantra for good sleep at night, achi neend ke liye mantra, jyotish shastra, stress relief mantra,

सोने से पहले करें इन मंत्रों का जाप, तनाव मुक्ति के साथ ही मिलती है बेहतर नींद

आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी चिंता से ग्रस्त है। भागदौड़ भरे जीवन में सुकून के दो पल मिल पाना भी मुश्किल हो गया है। सुबह देर तक सोना और देर रात तक जागना भी बहुत से लोगों की तनावपूर्ण जीवनशैली का कारण बनता जा रहा है। आज के समय में इंसान सोते समय भी बस अपनी इच्छाओं को लेकर परेशान होता रहता है। इस कारण आज बहुत से लोग खराब नींद की समस्या से परेशान हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में मंत्र जाप को बहुत महत्व दिया गया है। मंत्र जाप न केवल आपके मन को शांति देता है बल्कि यह तनाव को भी कम करने में सहायक माना जाता है। ऐसे में सोने से पहले इन मंत्रों के जाप से बेहतर नींद लाने में मदद मिल सकती है...

या देवी सर्वभूतेषु निद्रा-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र का 11 या 21 बार सोने से पहले जाप करें। इस मंत्र का नियमित जाप आपको अच्छी नींद लाने में मदद करता है। साथ ही अनिद्रा या मानसिक तनाव की समस्या में भी लाभकारी माना जाता है।

वाराणस्यां दक्षिणे तु कुक्कुटो नाम वै द्विज:।
तस्य स्मरणमात्रेण दु:स्वपन: सुखदो भवेत्।।

कई बार कुछ लोगों को बुरे सपनों और भय के कारण भी नींद न आने की समस्या होती है। ऐसे में यदि आपको भी यह परेशानी है तो सोने से पहले अपने हाथ-पैर धो लें। फिर शांति के साथ आसन पर बैठकर इस मंत्र का 108 बार रोजाना जाप करें।

यह भी पढ़ें: राशिफल 26 अगस्त 2022: आज कुंभ और मीन राशि के बिजनेसमैन अच्छा लाभ कमा सकते हैं, पढ़ें पूरा राशिफल