24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaturmas : संतान प्राप्ति की कामना है, तो अगले चार महीने के लिए त्याग दें ये चीज़

चातुर्मास मास में ना करें ये काम

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Jul 14, 2019

chaturmas 2019

Chaturmas : संतान प्राप्ति की कामना है, तो अगले चार महीने के लिए त्याग दें ये चीज़

देवशयनी एकादशी के दिन से सभी शुभ कार्य चार माहीने के लिए निषेध माने जाते हैं। एकादशी के दिन से ही चातुर्मास महीने ( chaturmas ) की शुरूआत हो जाती है। इस साल 12 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो चुका है। धर्म के अनुसार चातुर्मास 4 महीने का ऐसा समय होता है, जिसमें सृष्टि के पालनहार यानी भगवान विष्णु क्षीर सागर में निद्रा के लिए चले जाते हैं। भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक सागर में आराम करते हैं।

मान्यताओं के अनुसार, देवशयनी एकादशी से जब भगवान विष्णु आराम करने क्षीरसागर चले जाते हैं तब से 4 महीने तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होते हैं। चातुर्मास के 4 माह में विवाह संस्कार, संस्कार, गृह प्रवेश आदि सभी मंगल कार्य निषेध माने गए हैं। देवोत्थान एकादशी के साथ शुभ कार्यों की शुरुआत दोबारा फिर से हो जाती है। लेकिन इन चार माह का हिंदू धर्म में काफी अधिक महत्व माना जाता है। क्योंकि चातुर्मास में पूजा-पाठ अधिक से अधिक की जाती है और इस माह में विशेष व सभी मनोकामनाओं की प्राप्ति होती है।

पढ़ें ये खबर - Guru purnima 2019 : धूनिवाले दादाजी माने जाते थे शिव जी का अवतार, गुरू पूर्णिमा पर यहां लगती है भक्तों की भीड़

चातुर्मास मास में ना करें ये काम

- इसके अलावा चातुर्मास में पान मसाला, सुपारी, मांस और मदिरा का सेवन नहीं किया जाना चाहिए।

स्वेच्छा से नियमित उपयोग के पदार्थों का त्याग करने पर अनेक लाभ होते है। लेकिन इसके साथ-साथ भगवान के प्रति आस्ता और श्रद्धा के साथ उनकी पूजा अर्चना करने का भी विधान है।

मधुर स्वर के लिये चातुर्मास में गुड़ का त्याग करें, लंबी उम्र और संतान प्राप्ति के लिये तेल का त्याग करें, शत्रु बाधा से मुक्ति के लिये कड़वा तेल त्यागें, और सौभाग्य के लिये मीठे तेल का त्याग करें।

पढ़ें ये खबर - Sawan shiv abhishek : सावन माह में 22, 29, 05 और 12 इन तारीखों को जरूर करें ये काम

चातुर्मास के चारों माहीनों का महत्व

चतुर्मास के हर महीने का अपना महत्व बताया गया है। पहला महीना सावन का होता है और सावन माह में शिव की भक्ति होती है क्योकि इस माह में शिव जी प्रसन्न होते हैं व मनचाहा वरदान देते हैं। दूसरा माह भाद्रपद होता है और इस माह में श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है। तीसरा माह अश्विन होता है जिसमें कृष्ण पक्ष में पितरों को पूजा जाता है। वहीं चौथा माह कार्तिक माह कहलाता है जिसमें शालीग्राम और तुलसी मैया की पूजा की जाती हैं इस माह में तुलसी विवाह का बहुत महत्व है। जिसे देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।