लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दुसरा दिन है। वहीं छठ के दूसरे दिन सभी व्रती महिलाये इस दिन खरना का प्रसाद बनाती हैं और सभी में बांटती हैं। इस समय बिहार के औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में खरना किया जा रहा है। जिसमें महिलायें चूल्हे पर पीतल के पात्र में गुड़ और दुध की खीर बना रही हैं। यह प्रसाद व्रती महिलायें आज ग्रहण करेंगी और इसके बाद वे अगले तीन दिनों तक निर्जला व्रत रखेंगी। पंडित सच्चिदानंद पाठक ने बताया की औरंगाबाद के देव स्थित सूर्य मंदिर में छठ पर्व मनाना व खरना करना बहुत विशेष महत्व रखता है। हर साल यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और सूर्य उपासना करते हैं। आइए पंडित जी से मंदिर के महत्व के बारे में जानते हैं…